newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhartha-Kiara Sangeet: कियारा के लहंगे को बनाने में लगा 4000 घंटों का समय, जानें क्या है इनके लहंगे में खास

Sidhartha-Kiara Sangeet: दोनों ने इस दौरान मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना जो कि काफी शानदार दिख रहा था। अब सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर आने के बाद इनके आउटफिट के बारे में काफी चर्चा हो रही है, तो चलिए उसके बारे में जान लेते है-

नई दिल्ली। सिद्धार्थ-कियारा की शादी को अब दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके है लेकिन इनकी फोटोज का सिलसिला अभी तक जारी है। दोनों कपल की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर में हुई थी। दोनों की शादी के बाद इनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। अब कपल ने अपनी संगीत की तस्वीरें साझा की जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दोनों ने इस दौरान मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना जो कि काफी शानदार दिख रहा था। अब सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर आने के बाद इनके आउटफिट के बारे में काफी चर्चा हो रही है, तो चलिए उसके बारे में जान लेते है-

 कियारा का लहंगा

जैसा कि हमने आपको बताया कि कपल के आउटफिट को सबसे बड़े डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। सिद्धार्थ-कियारा की शादी से लेकर मेहंदी और संगीत सारे फक्शन के आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किए है। अब इनके संगीत के कपड़ों की बात करें तो सिद्धार्थ-कियारा ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना, जिसमें जरकन लगा हुआ था। खबरों की माने तो इनके लहंगे को बनाने में 4000 घंटों का समय लगा है। 4000 घंटा यानी 167 दिन का समय लगा है। गोल्डन लहंगे में कियारा अप्सरा लग रही हैं। वहीं कियारा ने गले में एक खूबसूरत नेकलेस पहना, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

7 फरवरी को कपल ने लिए सात फेरे

दोनों की शादी 7 फरवरी को, हल्दी 5 फरवरी को, और संगीत और मेहंदी की रस्म 6 फरवरी को हुई थी। इन्होंने जैसलमेर में शादी की जहां 100-125 मेहमान इस शादी में शामिल हुए थे। कपल की शादी में बॉलीवुड जगत से करण जौहर, शाहिद कपूर पत्नी मीरा कपूर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला, मलाइका अरोड़ा, ईशा अंबानी शामिल हुए थे। वहीं दोनों कपल की शादी में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी शाहरुख़ ख़ान के बॉडीगार्ड रहे यासीन को मिली थी।