
नई दिल्ली। इस समय हर जगह आईपीएल का फीवर देखने को मिल रहा हैं। आईपीएल के दौरान स्टेडियम पूरी तरह से भरा रहता हैं, फैंस अपने फेवरेट को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे रहते हैं। इस आईपीएल में फैंस सबसे ज्यादा कुछ मिस कर रहे हैं तो वो भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। बल्लेबाज अपने एक्सीडेंट से बुरी तरह घायल हुए थे जिसके कारण इस बार ऋषभ पंत आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ जहां ऋषभ पंत भी स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे। अब इसी बीच उनकी एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी जिसको देखकर उर्वशी काफी आग बबूला हो गई। चलिए बताते हैं क्या हैं पूरा मामला-
View this post on Instagram
उर्वशी हुई आगबबूला
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट साझा किया हैं और उस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत की उस फैन को आड़े हाथ लिया हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस फोटो शेयर की हैं जिसमें मैच के दौरान कैमरे में एक लड़की स्पॉट हुई, जिसके हाथ में एक प्लेकार्ड हैं और उस प्लेकार्ड पर लिखा हैं कि, ‘ईश्वर का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं है।’ एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, क्यों..वहीं उर्वशी ने स्टोरी में इस फोटो को शेयर कर लिखा ‘अपने स्वयं के दर्शक बनने के लिए। जीवन जीवन की पीड़ा से बचने के लिए है।’
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वहीं अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ऋषभ भैया को नजर लग जाती ना’ ..वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि उसने रौतेला का उल्लेख नहीं किया है, इसलिए अनदेखा करें। वहीं एक यूजर ने लिखा कि लगता है ऋषभ भैया इस लड़की के क्रश होंगे। इन सब के बीच कई यूजर्स एक्ट्रेस का साथ भी दे रहे हैं।