newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivek Agnihotri: “हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,मेरी कोशिश..” फिल्मफेयर अवार्ड पर कसा विवेक अग्निहोत्री ने तंज

Vivek Agnihotri: उन्होंने आगे लिखा कि- फिल्मफेयर का कहना है कि स्टार्स के अलावा फिल्म का कोई दूसरा चेहरा नहीं है। इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनैतिक दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है

नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स के निर्माता और निर्देशक हमेशा ऐसा कुछ कह जाते हैं कि सुर्खियां बटोर लेते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन पर निशाना साधा है और फिल्म फेयर अवॉर्ड 2023 का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। निर्देशक के मुताबिक अवॉर्ड फंक्शन की कंपनियां चापलूस होती हैं और सिर्फ और सिर्फ स्टार को ही फिल्म का चेहरा मानती हैं, जोकि गलत है। विवेक ने अवॉर्ड फंक्शन कंपनियों पर निशाना साधते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। तो चलिए जाते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

विवेक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें फिल्म फेयर अवॉर्ड की बेस्ट डायरेक्टर का नॉमिनेशन है। नॉमिनेशन में द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, भूल भूलैया-2,बधाई हो -2 और ऊंचाई शामिल है। इसी नॉमिनेशन पर विवेक ने अपना हालिया पोस्ट लिखा है और डायरेक्टर के फोटोज नहीं लगाने पर एतराज जताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है-“अनाउंसमेंट फिल्मफेयर अवार्ड्स….मुझे पता चला कि #TheKashmirFiles को 68 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक इन अनैतिक और सिनेमा विरोधी पुरस्कारों का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं।


डायरेक्टर्स के साथ होती है नाइंसाफी

उन्होंने आगे लिखा कि- फिल्मफेयर का कहना है कि स्टार्स के अलावा फिल्म का कोई दूसरा चेहरा नहीं है। इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनैतिक दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है. ..संजय भंसाली आलिया भट्ट की तरह दिखते हैं, सूरज मिस्टर बच्चन की तरह और अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन की तरह दिखते हैं। ये चीजें निर्माता और निर्देशक की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा-सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। बता दें कि विवेक ने अपने पोस्ट में काफी कुछ लिखा है। काम की बात करें तो विवेक की फिल्म केरल स्टोरी का ट्रेलर भी सामने आ चुका है…