newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jackie Shroff: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर खुलकर बोले जैकी श्रॉफ, कहा- ” पत्नी ने कभी फोन चेक…”

Jackie Shroff: जैकी आगे बताते हैं कि आज भी मेरी डिंपल कपाड़िया,जूही चावला,मीनाक्षी शेषाद्रि समेत कई हिरोइनों से बात होती है। आज भी हम अच्छे दोस्त हैं लेकिन अब उनके साथ बाहर नहीं जाता हूं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक  जैकी श्रॉफ के एक्टिंग और सादगी के चर्चे आम हैं। 80 के दशक में एक्टर की अदाकारी देख हर कोई उनका कायल हो जाता था। एक्टर की कद-काठी को देखकर भी लड़कियां अपनी जान तक देने को तैयार हो जाती थी। एक्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी रही है, हालांकि इसके साथ ही एक्टर के अफेयर के चर्चे भी बेहद आम थे। अब पहली बार 66 साल की उम्र में एक्टर ने खुलकर अपने अफेयर के किस्सों पर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

jackey

आयशा ने कभी नहीं किया शक- जैकी

मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में  जैकी श्रॉफ ने एक्स्ट्रा मैरिटल को लेकर खुलकर बात की। एक्टर से पूछा गया कि अफेयर की खबरों से आपकी पत्नी को आप पर शक नहीं होता था, वो कैसा रिएक्ट करती थीं। इस पर एक्टर ने कहा कि आयशा को मुझपर पूरा भरोसा था और आज भी है, वो मुझे काफी अच्छे तरीके से जानती हैं, उन्हें पता है कि मैं शूट के काम से बाहर हूं, उन्होंने कभी ये जानने के लिए कॉल नहीं किया कि मैं किसके साथ हूं और कहा हूं। आयशा को एक बात अच्छे से पता है कि मुझे वापस लौटकर घर ही आना है। मैं हिरोइनों के साथ बाहर शूट पर होता था लेकिन कभी आयशा ने उनको लेकर मुझसे सवाल नहीं किया।

jackey1

फिल्मों में एक्टिव हैं जैकी

जैकी आगे बताते हैं कि आज भी मेरी डिंपल कपाड़िया,जूही चावला,मीनाक्षी शेषाद्रि समेत कई हिरोइनों से बात होती है। आज भी हम अच्छे दोस्त हैं लेकिन अब उनके साथ बाहर नहीं जाता हूं। मैं अपने जिगरी दोस्त डैनी के साथ समय बिताता हूं, कभी-कभी अनिल के साथ भी घूमने के लिए जाता हूं। काम की बात करें तो एक्टर फिरकी, बाप और विवश फिल्म में नजर आने वाली हैं जोकि 2023-2024 में रिलीज होने वाली है।