
नई दिल्ली। बॉलीवुड में जग्गु दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जग्गु दादा को कौन नहीं जानता है, अपनी शानदार भाषा से सब के दिलों पर छाने वाले मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है, हिंदी सिनेमा में इनका सिक्का चलता है। जैकी श्रॉफ के अलावा उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड के शानदार एक्टर है। एक्टर का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुम्बई में हुआ था, एभिनेता आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
जैकी का परिवार
बहुत कम लोग जानते है कि जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है, इनका नाम जयकिशन डायरेक्टर सुभाष घई को बहुत बड़ा लगा था इसलिए उन्होंने इनका स्टेज नाम जैकी रख दिया जिसके बाद इन्हें हर कोई जैकी श्रॉफ के नाम से जानते है। एक्टर ने 9 भाषाओं में बनी फिल्मों में काम किया है जो कि जैकी श्रॉफ की पहचान बन चुकी है। इनके पिता का नाम काकाभाई हीराभाई श्रॉफ है जो कि गुजराती है वहीं इनकी मां रीता कजाकिस्तान की निवासी है। एक्टर बनने से पहले जैकी गुंडे थे, जैकी ने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से जून में शादी की। इन दोनों की जब लव स्टोरी शुरु हुई था तब जैकी इतने फेमस नहीं थे जबकि आयशा काफी अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थी।
Welcome to my real entertaiment world with my beloved family friends #anees bazmi #rohit roy #kartik aryan #ronit roy #jackie shroff on my birthday at my home.a lovely pic to share
@BazmeeAnees @KartikAryanFC @ronitroy @rohittv_45 @bindasbhidu pic.twitter.com/FHRrVoAMdz— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) January 29, 2023
जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट
जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने स्वामी दास फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि, इस फिल्म से इन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। एक्टर को असली पहचान फिल्म हीरो से मिली। इसके अलावा इन्होंने दूध का कर्ज, तेरी मेहरबानियां, खलनायक, आयना, बाघी-3, कर्मा, रंगीला जैसी शानदार फिल्में कर चुके हैं।
Nostalgic! ✨️❤️#JackieShroff shares a throwback picture as #RamLakhan completes 34 years. pic.twitter.com/dY4ZQ991KY
— Filmfare (@filmfare) January 27, 2023
இனிய பிறந்தநாள் வாழ்த்துக்கள் ஜாக்கி செராப்!!#JackieShroff #jackie #shroff #HBDjackieshroff pic.twitter.com/z6q05LeO2S
— dinavaasal (@dinavaasal_news) February 1, 2023