
नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर विवादों में रहीं जैकलीन फर्नांडिस एक सफल एक्ट्रेस भी हैं। एक्टिंग और खूबसूरती से दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जैकलीन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। यहां तक की वो बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुकी हैं। यूं तो एक्ट्रेस हमेशा से ही चर्चा में रहती है लेकिन अब वो अपनी कुछ तस्वीरों के लिए चर्चा में आ गई है। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या है इन तस्वीरों में…
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उन तस्वीरों में वो रेड कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने हाथों में भारत देश की शान तिरंगे को पकड़े हुए नजर आ रही है। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
कहां की हैं ये तस्वीरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की ये तस्वीरें न्यूयॉर्क (New York Pics) की हैं। हाल ही में एक्ट्रेस यहां पहुंची (Jacqueline Fernandez New York Pics)। यहां एक्ट्रेस ने भारत दिवस परेड में हिस्सा लिया है। एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की हैं उनमें भारत दिवस परेड की झलक देखी जा सकती है। बता दें कि एक्ट्रेस इस परेड में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस को फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के सदस्य और अन्य लोगों के साथ भी देखा जा सकता है।
यहां देखें एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
पोस्ट शेयर करते हुए लिखी ये बात
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “न्यूयॉर्क में 41वें भारत दिवस परेड में मुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद। इस खास मौके पर शामिल होना अभिभूत कर देने वाले क्षण था”। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘राम सेतु’ में दिखी थी। बीते साल रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आए थे। हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी।