newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: एक बार फिर दिल्ली पुलिस की ईओडब्लू के सवालो के घेरे में जैकलीन, सोमवार को एक्ट्रेस से होगी पूछताछ

Jacqueline Fernandez: खबरों के अनुसार जैकलीन से पूछताछ के दौरान पिंकी ईरानी भी मौजूद रही। पिंकी ईरानी, जो कि सुकेश की सहभागी है। बाताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दोनों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।

नई दिल्ली। ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है। एक्ट्रेस से सुबह 11 बजे से पूछताछ होगी। इस पूछताछ को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा जैकलीन को नोटिस भी भेज दिया गया है। हालांकि,इससे पहले भी जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसमें एक्ट्रेस से 8 घंटे पूछताछ चली थी ,जो कि दिल्ली पुलिस की ईओडब्लू द्वारा किया गया था। दरअसल, इससे पहले एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया था जिसमें अभिनेत्री से 5 घंटे पूछताछ चली थी। खबरों के अनुसार जैकलीन से पूछताछ के दौरान पिंकी ईरानी भी मौजूद रही। पिंकी ईरानी, जो कि सुकेश की सहभागी है। बाताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दोनों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।

जैकलीन और पिंकी में बहस

दरअसल पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर की जैकलीन से मुलाकात कराई थी लेकिन पिंकी ईरानी ने कहना था कि जैकलीन को पहले से ही पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपय की ठगी में तिहाड़ जेल में बंद था। हालांकि, जैकलीन का कहना था कि पिंकी ईरानी झूठ बोल रही है उन्हें इस बारें में कुछ नहीं पता था। बता दें कि ईओडब्लू ने इससे पहले जैकलीन के मैनेजर प्रशांत के पास से एक डुकाटी बाइक रिकवरी की थी जो कि सुकेश चंद्रशेखर ने फर्नांडिस के मैनेजर को साल 2021 में दिया था।

जैकलीन का बयान

ईडी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने जैकलीन को उपहार देने के लिए अवैध पैसों का इस्तेमाल किया,सुकेश ने एक्ट्रेस को 5.71 करोड़ रुपय तक के गिफ्ट्स दिए है। सुकेश ने अपनी साथी रही पिंकी के जरिए जैकलीन को उपहार दिए थे। इसके साथ ही सुकेश के सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिए जैकलीन के करीबी परिजन को पैसे दिए। फर्नांडिस ने अपने अक्टूबर के बयान में ये बात दर्ज कराई कि उन्होंने सुकेश से गुची, शनेल के तीन डिजाइनर बैग, गुची के दो जोड़ी जिम कपड़े, लुइस वीटॉन का एक जोड़ी जूता, हीरे के दो जोड़ी झुमके और कई रंगों के नगों वाला एक ब्रेसलेट और हर्मीज के दो ब्रेसलेट जैसे तोहफे लिए थे।