Connect with us

मनोरंजन

Jacqueline Fernandez: जैकलीन ने बताया कब हुई थी सुकेश से आखिरी बार बात, जेल से करता है वीडियो कॉल

Jacqueline Fernandez: जैकलीन को कल कोर्ट में बुलाया गया, जहां एक्ट्रेस का दर्द झलक पड़ा। उन्होंने अदालत में कहा कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है और जिंदगी नर्क जैसी हो गई है।

Published

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में है। महाठग सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगा था। मामले में लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन से भी पूछताछ की जा रही है कि क्योंकि सुकेश और जैकलीन कभी रिश्ते में थे। एक्ट्रेस पर भी सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने का आरोप लगा था। अब पहली बार जैकलीन ने अपने और सुकेश के रिश्ते बोला और बताया कि कैसे पूछताछ वाले दिन उनके लिए नर्क जैसे रहे हैं।

Jacqueline Fernandez

कोर्ट में सुकेश पर बरसी जैकलीन

जैकलीन को कल कोर्ट में बुलाया गया, जहां एक्ट्रेस का दर्द झलक पड़ा। उन्होंने अदालत में कहा कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है और जिंदगी नर्क जैसी हो गई है। कोर्ट में एक्ट्रेस ने सुकेश के बारे में बात करते हुए कहा कि सुकेश ने मुझे अंधेरे में रखा और मेरी जिदंगी बर्बाद कर दी। उन्होंने मुझे फंसाने के लिए झूठ बोला कि वो सन टीवी का मालिक है और जे. जयललिता उनकी मौसी थीं। उसने मुझसे कहा था कि वो मेरा फैन है वो मेरे साथ साउथ इंडस्ट्री में कुछ प्रोजेक्ट करना चाहता है। इस दौरान पिंकी ईरानी भी मौजूद रही  लेकिन कभी भी उन्होंने इस बात की भनक नहीं पड़ने दी।

कब हुई थी आखिरी बार बात

जैकलीन ने आगे कहा कि मुझे बताया कि सुकेश सरकारी अधिकारी है और होम मिनिस्ट्री में बड़े पद पर है। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई इतना बड़ा झूठ भी बोल सकता है। दावा है कि एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सुकेश से आखिरी बार बात बार 8 अगस्त  2021 को हुई थी लेकिन उसके बाद हमने बात नहीं क्योंकि मुझे पता लगा था कि सुकेश को कानून मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने ही गिरफ्तार किया है। वो मुझे जेल से ही वीडियो कॉल करता है लेकिन मुझे कभी इस बात का पता नहीं चला क्योंकि पीछे पर्दे और सोफे होते थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement