नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ चुके जद हदीद और आकांक्षा पुरी का शो में टास्क के दौरान किया गया लिप-लॉक तो आपको याद ही होगा। जी हां, जद और आकांक्षा के इस किसिंग प्रकरण ने बिग बॉस हाउस के अंदर और बाहर दोनों जगह पर ही खूब लाइमलाइट बटोरी थी। हालांकि, अब बिग बॉस ओटीटी का सीजन खत्म हो चुका है। लेकिन जद और आकांक्षा के प्यार का मौसम लगता है कभी खत्म नहीं होने वाला है। अब एक बार फिर जद और आकांक्षा ने एक-दूसरे के साथ किया कुछ ऐसा कि सबकी नजरों में आ गए। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा!
View this post on Instagram
दरअसल, जद हदीद और आकांक्षा पुरी पलक पुरसवानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान जद और आकांक्षा एक दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक नजर आए। दोनों सबके सामने एक-दूसरे के गालों पर किस करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर अब इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जद और आकांक्षा एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं ।
View this post on Instagram
सिर्फ इतना ही नहीं जद आकांक्षा को पकड़ कर अपनी तरफ खींचते भी हैं और आकांक्षा भी जद के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जद आकांक्षा के साथ कोजी होकर सबके सामने नॉटी हरकतें करते भी दिख रहे हैं। जिसपर आकांक्षा उन्हें प्रॉपर रिस्पॉन्स भी दे रही है।
हालांकि जद और आकांक्षा का सरेआम ऐसी हरकतें करना नेटिजन्स को रास नहीं आ रहा है और लोग दोनों की जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने दोनों को ‘बेशर्म’ कहा। तो एक ने कहा- ‘किसी महिला के लिए कोई सम्मान नहीं, एक पुरुष को सार्वजनिक रूप से किसी महिला को सम्मानपूर्वक पकड़ना या छूना चाहिए। अनुचित तरीके से छूना इस व्यक्ति के स्टैंडर्ड को दर्शाता है। कम से कम एक महिला की गरिमा बनाए रखें, भले ही एक महिला सहज हो, उसके साथ बेहतर व्यवहार करना होगा।’