newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Janhvi Kapoor: पारंपरिक आउटफिट पहन श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंची जाह्नवी कपूर, सिंपल लुक और सादगी से जीत लिया फैंस का दिल

Janhvi Kapoor: वीडियो में एक्ट्रेस अपना घाघरा पकड़े मंदिर की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने बालों को गूंधकर चोटी बना रखी है और कानों में पर्ल के छोटे और प्यारे इयररिंग्स पहन रखे हैं। एक्ट्रेस का वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है,जबकि कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद कोई फिल्म आ रही है

नई दिल्ली।बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत रही हैं और आने दिनों में भी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस की झोली में एक साथ कई फिल्में हैं। इस साल और अगले साल एक्ट्रेस की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, ओटीटी उलझ, तख्त और बड़े मियां और छोटे मियां में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और अब एक्ट्रेस समय निकाल कर  श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची हैं।

श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंची जाह्नवी

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर तिरुपति बाला जी और श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को बहुत मानती हैं। अपनी फिल्मों के रिलीज से पहले, और अपने जन्मदिन के मौके पर  भी वो मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचती हैं। आज एक्ट्रेस को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला के फेमस मंदिर श्री वेंकटेश्वर स्वामी में देखा गया। इस मौके पर जाह्नवी साउथ इंडियन अटायर में दिखीं और बेहद सिंपल अवतार में नजर आईं।एक्ट्रेस का सिंपल आउटफिट और सादगी से भरा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सिंपल लुक में दिखीं जाह्नवी

वीडियो में एक्ट्रेस अपना घाघरा पकड़े मंदिर की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने बालों को गूंधकर चोटी बना रखी है और कानों में पर्ल के छोटे और प्यारे इयररिंग्स पहन रखे हैं। एक्ट्रेस का वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है,जबकि कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद कोई फिल्म आ रही है, तभी एक्ट्रेस मंदिर पहुंची है।गौरतलब है कि इससे पहले भी जाह्नवी अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। दोनों का एक साथ माथा टेकते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों को एक साथ पब्लिक प्लेस पर स्पॉट भी किया गया था।