मुंबई। अभिनेता जय भानुशाली पिछले साल एक बच्ची के पिता बने हैं और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर पिता बनने के लिए वह हर संभावित काम कर रहे हैं। वह और उनकी पत्नी माही विज के दो और बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने पहले ही गोद लिया था।
जय ने कहा, “सबसे पहले मैं उठता हूं, अपनी बेटी का चेहरा देखता हूं, उसके साथ कुछ वक्त बिताता हूं और फिर वर्कआउट करने के लिए चला जाता हूं व अन्य दोनों बच्चों को अपने साथ पढ़ने बिठाता हूं। मैं उन्हें पढ़ाता हूं और उनका होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करता हूं, इसके बाद हम मिलकर कार्टून देखते हैं जहां वह शब्दावली भी सीखते हैं। मैं वास्तव में एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं।”
आपको बता दें, हाल ही में माही विज ने खुलासा किया कि उनकी बेटी का नाम अल्फाबेट ‘एम’ या ‘टी’ के साथ शुरू होगा। जय और माही दोनों अपने फैंस और चाहनेवालों से अपनी प्यारी बेटी के नामकरण के लिए नाम के लिए सुझाव मांगते नजर आए थे।
टीवी अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवजात बच्ची के साथ एक सुपर-क्यूट तस्वीर को पोस्ट किया था। इस तस्वीर में माही अपनी नन्हीं परी को गोद में लेकर मुस्कुरा रही हैं इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस से अल्फाबेट ‘एम’ या ‘टी’ से शुरू होने वाले नाम का सुझाव मांगा था।