newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Kher: “जय मां कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..”, एक्टर अनुपम खेर ने कसा लीना मणिमेकलई पर तंज!

Anupam Kher: पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और उनके हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा भी हैं। पोस्टर बीते हफ्ते भर से देश में बवाल किए हुए हैं। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक के रिएक्शन इस विवादित पोस्टर्स को लेकर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। इन दिनों मां काली का विवादित पोस्टर चर्चा में है जिसका विरोध विदेश से लेकर पूरे देश में हो रहा है। पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और उनके हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा भी हैं। पोस्टर बीते हफ्ते भर से देश में बवाल किए हुए हैं। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक के रिएक्शन इस विवादित पोस्टर्स को लेकर आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक्टर अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है। एक्टर ने बातों ही बातों में फिल्म की डायरेक्टर  लीना मणिमेकलई पर निशाना साधा है। बता दें कि अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से अपने बेबाक विवादों के लिए जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर  खुलकर राय देते हैं।

अनुपम खेर ने कसा तंज

अब एक्टर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन निशाना विवादित फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई पर साधा है। उन्होंने मां काली की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध माँ काली का मंदिर है। #कालीबाड़ी।बचपन में कई बार जाता था बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार बार दोहराता था.. “जय मां कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाए खाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है। ट्वीट सामने आने के बाद यूजर्स ट्वीट को विवादित पोस्टर से जोड़कर देख रहे हैं।


ट्विटर ने किया पोस्टर डिलीट

बता दें कि बढ़ते विवाद को देखते हुए ट्विटर ने पोस्टर को ही डिलीट कर दिया। फिल्म की डायरेक्टर के खिलाफ भारत के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। हाल ही में लीना ने एक बयान जारी कर बताया कि वो बिल्कुल भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि देश एक नफरत फैलाने वाली मशीन बन चुका है। लीना के विवाद में आने के बाद उनके पुराने ट्वीट पर वायरल हो रहे हैं जिसको लेकर भी विवाद हुआ था।