नई दिल्ली। जिया खान की आत्महत्या को लगभग 10 साल हो गए है। एक्ट्रेस ने अपने जुहू अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत से हर कोई हैरान रह गया था। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके फ्लैट से 6 पन्नों का लेटर मिला था जिसमें एक्ट्रेस ने सूरज पंचोली के बारे में जिक्र किया था जिस आधार पर अभिनेता को अरेस्ट किया गया था। हालांकि, अब इस मामले में मुंबई की एक स्पेशल सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाएगी। इस केस में 28 अप्रैल को अंतिम फैसला आना है। मामले में सीबीआई अदालत के जज ने गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी है और दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद अब कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और अब वह अपना फैसला 28 अप्रैल को सुनाएगी।
View this post on Instagram
28 अप्रैल को केस सुनाएगा अपना अंतिम फैसला
इस मामले में जिया के बॉयफ्रेंड और फिल्म स्टार सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को उकसाने का आरोप लगाया गया है। जिया खान की मां ने उन पर यह आरोप लगाए थे कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। सूरज पंचोली को एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साथ ही जिया खान की मां राबिया खान ने इस केस की नए सिरे से जांच करने की मांग की थी लेकिन बंबई कोर्ट ने पिछले साल इस याचिका को खारिज कर दिया था।
View this post on Instagram
जिया खान की मां ने लगाया था हत्या का आरोप
जिया खान की मां राबिया खान ने अपनी गवाही में सूरज पंचोली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उनकी बेटी पर फिजिकली और मौखिक दोनों रूप से उन्हें प्रताड़ित करते थे जिस कारण जिया ने यह कदम उठाया। वहीं केंद्रीय एंजेंसी ने बताया था कि जिया द्वारा लिखे गए उस लेटर में “इंटीमेट रिलेशनशिप, फिजिकल एब्यूज और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना” के बारे में भी जिक्र है।