
नई दिल्ली। बीती रात गुरुवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन हुआ। जहां कई सितारों ने शिरकत ली। इस दौरान बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस फक्शन में शिरकत ली थी। शो की मेजबानी सलमान खान ने की थी और उन्होंने अपने नए गाने में जमकर डांस भी किया। इस अवॉर्ड फक्शन में जहां आलिया को बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं राजकुमार राव को बेस्ट मेल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान कई कलाकारों ने अपने पैर थिरकाएं जिसमें विक्की कौशल, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे भी शामिल है। जाह्नवी के डांस की हर तरफ चर्चा हो रही है।
Salman Khan grooving with Janhvi Kapoor and Manish Paul in Zingaat at
68th Hyundai Filmfare Awards 2023.[ #SalmanKhan? #JanhviKapoor#HyundaiFilmfareAwards2023 ] pic.twitter.com/g12eWflIJB
— Bholi Si Surat (@sajan_da_thana) April 28, 2023
जाह्नवी कपूर ने किया डांस
फिल्मफेयर के 68वें संस्करण में जाह्नवी कपूर ने अपने डांस से सबका मन अपनी ओर खींचा। उनका डांस काफी बेहतरीन था और इसके अलावा जाह्नवी के साथ सलमान खान और मनीष पॉल भी झूमते दिखे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म धड़क के गाने झिंगाट में डांस कर रही है। इस दौरान उनका साथ भाईजान भी देते दिखे। जाह्नवी कपूर ने रेड कलर का आउटफिट पहना है जिसमें जाह्नवी बेहद खूबसूरत लगी।वहीं आपको बता दें कि सलमान खान खुद भी अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना yentamma में डांस करते दिखें।
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर का लुक
आपको बता दें कि इस दौरान जाह्नवी कपूर फिल्मफेयर के 68वें संस्करण में पर्पल आउटफिट में पहुंची थी। जहां वह बेहद हॉट लगी थी। एक्ट्रेस के इस अंदाज को काफी लोगों ने पसंद किया था। वह इस बेहतरीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है। डीपनेक गाउन के साथ जाह्नवी ने एक चोकर कैरी किया। जाह्नवी को इस लुक में देख फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे है।