newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Javed Akhtar: कंगना रनौत की तारीफ से नहीं पड़ता जावेद अख्तर को फर्क, बोले- मेरे लिए वो…

Javed Akhtar: कंगना रनौत द्वारा जावेद अख्तर की तारीफ करना सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा क्योंकि ये सभी जानते हैं कि अख्तर और कंगना के संबंध ठीक नहीं रहे हैं। कंगना रनौत अक्सर ही जावेद अख्तर पर हमलावर रहती हैं। ऐसे में जब एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर की तारीफ की तो लोगों को यकीन नहीं हुआ।

नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अपने बयानों को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं। हर एक मुद्दे में वो बिना डरे अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं। एक नहीं बल्कि कई मौकों पर तो उन्होंने सरकार के खिलाफ ही बगावत तक कर दी। अपने बयानों को लेकर कभी उन्हें तालियां भी मिलती हैं लेकिन कई बार वो लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। इन दिनों गीतकार जावेद अख्तर अपने पाकिस्तान में दिए गए बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अख्तर ने पाकिस्तान की आवाम के बीच बैठकर ही उन्हें सच का आईना दिखाया था और बताया था कि कैसे पाकिस्तान आतंकियों और आतंक फैलाने वालों की मेहमान नवाजी करते हैं। जावेद अख्तर के इस बयान के बाद से ही जहां पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। तो वहीं, भारत में उनकी तारीफें हो रही हैं। जावेद अख्तर के पाकिस्तान में दिए गए बयान की तारीफ करने वालों में बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत भी शामिल रहीं।

Javed and Kangana

कंगना रनौत द्वारा जावेद अख्तर की तारीफ करना सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा क्योंकि ये सभी जानते हैं कि अख्तर और कंगना के संबंध ठीक नहीं रहे हैं। कंगना रनौत अक्सर ही जावेद अख्तर पर हमलावर रहती हैं। ऐसे में जब एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर की तारीफ की तो लोगों को यकीन नहीं हुआ।

कंगना द्वारा की गई तारीफ पर क्या बोले अख्तर

हाल ही में जावेद अख्तर ने एक मीडिया चैनल से बात की तो उनसे सवाल किया गया कि कंगना रनौत ने आपकी तारीफ की इसपर आपका क्या कहना है तो अख्तर ने कहा कि ‘उन्हें फर्क नहीं पड़ता, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, कंगना की ये तारीफ कुछ ही समय के लिए है। बाद में वो अपने वहीं हमलावर रुख में आ जाएंगी’। वहीं, एक दूसरे चैनल को दिए इंटव्यू में गीतकार ने कहा कि ‘उन्हें मैं महत्वपूर्ण नहीं मानता और न ही वो कोई महत्वपूर्ण टिप्पणी कर सकती है, उन्हें छोड़िए चलिए आगे…।’ जावेद अख्तर के इस बयान को देखकर तो यही लगता है कि उन्हें कंगना रनौत की तारीफ से कोई मतलब नहीं है।

क्या कहा था जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में…

जावेद अख्तर लाहौर में आयोजित तीन दिवसीय फैज़ फेस्टिवल में पहुंचे थे। जहां पाकिस्तान की आवाम के बीच वो बैठे हुए थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि ‘हम आपको पसंद करते हैं, भारत को पसंद करते हैं लेकिन पाकिस्तान और उसकी आवाम को आप लोग आतंकी मानते हैं, पाकिस्तानियों से नफरत करते हैं ऐसा क्यों है?’

महिला के इस सवाल जावेद अख्तर जवाब देते हुए मुंबई हमलों की याद दिलाते हैं और कहते हैं कि ‘मुंबई को दहलाने वाले न तो इजिप्ट से आए थे और न ही नॉर्वे से वो लोग आपके मुल्क में बड़ी ही खुशी के साथ घूम रहे हैं। अगर इसे लेकर भारतीयों के दिन में गुस्सा या शिकायत है तो आपको इसका बुरा नहीं मानना चाहिए।’