नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान भले ही पर्दे पर एक्शन और एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिखते हैं लेकिन वो असल जिंदगी में बेहद सरल है। एक्टर लोगों की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। पूरा बॉलीवुड एक्टर की सादगी की तारीफ करता है। अब गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने सलमान खान की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान बेहद पारिवारिक इंसान है और वो आज भी अपने माता-पिता के सामने शिष्टाचार से पेश आते हैं। तो चलिए जानते हैं कि जावेद अख्तर ने क्या एक्टर को लेकर क्या राज खोले हैं
“Aaj jo Inka (Salim Khan Saab) sabse Bada Beta hai, Jo Hindustan ka Sabse Bada Star hai (#SalmanKhan) wo apne Father ke Saamne aaj bhi aankh uthake baat nahi Krta, Ye hai Hindustan ka Culture” – #JavedAkhtar Today!pic.twitter.com/4kvb4cEXQr
— YOGESH (@i_yogesh22) November 9, 2023
“‘Jai Siya Ram’ is the finest example of love and unity,” said Lyricist #JavedAkhtar at a #Deepotsav event in Mumbai.
— Update Chaser (@UpdateChaser) November 11, 2023
जावेद अख्तर ने की सलमान की तारीफ
मुंबई में एक कार्यक्रम में लंबे समय बाद सलमान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर को एक साथ स्टेज पर देखा गया। जहां उन्होंने अपनी और सलीम खान की दोस्ती और सलमान खान को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि” मां-बाप को जो प्यार देना है, जिस तरह रहना है, जिस तरह बात सुनना, इस मामले में इनका जो सबसे बड़ा बेटा है, वो सबसे बड़ा स्टार हैं और वो बाप के सामने आंख उठाके बात नहीं करता है. ये जो हमारी परंपरा है, तहज़ीब है, ये इन बच्चों ने हासिल की है। बता दें कि जावेद और सलीम की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पुरानी हैं। उन्होंने एक साथ कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, जिसमें यादों की बारात, ज़ंजीर,काला पत्थर, सीता और गीता,शोले,दीवार,त्रिशूल, डॉन दोस्ताना और मिस्टर इंडिया शामिल हैं।
FLASH: Javed Akhtar emphasizes the inclusive nature of Hindu culture, highlighting its generosity and broad-mindednes, he Said “There are some people who have always been intolerant. Hindus are not like that. Their speciality is that they are generous. #JavedAkhtar #hinduculture pic.twitter.com/i3eDoFxcll
— The New Indian (@TheNewIndian_in) November 11, 2023
रिलीज से पहले 15 करोड़ कमा गई है फिल्म
काम की बात करें तो सलमान खान दिवाली पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। इस बार भी सलमान खान फिल्म में भारत के एजेंट के तौर पर दिख रहे हैं लेकिन वो इस बार देश की रक्षा करने के लिए नहीं बल्कि खुद पर लगा देशद्रोह का आरोप मिटाने आ रहे हैं।
A Muslim by birth #JavedAkhtar now claims he is an atheist.
He relinquished Islam because the rational mind thinks while the codified mind feels
He candidly expressed that Hindus are tolerant and that democracy exists in India because of Hindu culture and inclusiveness.… pic.twitter.com/KozE33Zzrh
— Sandeep Kukreti (@SundipK61956453) November 10, 2023
विलेन के तौर पर आपको इमरान हाशमी दिखेंगे। जबकि कैटरीना भी ताबड़तोड़ एक्शन करती दिखने वाली हैं। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और टिक बिक्री का आंकड़ा देखा जाए तो फिल्म रिलीज से पहले ही 15 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने वाली है।
देश बदल रहा है। अब जावेद अख़्तर भी जय सियाराम के नारे लगवा रहे हैं। #JavedAkhtar #Deepavali2023 pic.twitter.com/JdunACZbsa
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) November 10, 2023
रिलीज से पहले सलमान ने लिखा पोस्ट
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- हमने टाइगर 3 को बहुत जुनून के साथ बनाया है और हम आप पर भरोसा कर रहे हैं कि जब आप फिल्म देखेंगे तो हमारे स्पॉयलर को बचाएंगे। स्पोइलर फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं। हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है।