
नई दिल्ली।एटली द्वारा निर्देशित जवान कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अभी तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म दुनिया भर में तीन भाषाओं में रिलीज हुई हैं। फिल्म ने अपने नाम नया आयाम भी घोषित कर लिया है। फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन गई है। फिल्म का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिससे हिंदी बेल्ट की सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई कर ली है।
View this post on Instagram
पहले दिन की बंपर कमाई
फिल्म को घरेलू बॉक्स फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो उनकी पहली फिल्म पठान से भी काफी ज्यादा है।
View this post on Instagram
पठान ने भी अपने पहले दिन 60 करोड़ की कमाई की थी, जबकि सनी देओल की गदर-2 ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलेगा और फिल्म पहले ही तीन दिन में तकरीबन 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
View this post on Instagram
पठान की तुलना में ज्यादा कमा गई फिल्म
एक रिपोर्ट की मानें तो हिंदी बेल्ट में ही फिल्म जवान ने पठान की तुलना में 46% बुकिंग ली है। पहले दिन ही फिल्म की 14 लाख टिकट बिक चुकी थी, जो पठान से काफी ज्यादा है। पठान को भी मेकर्स ने लंबी छुट्टी के दौरान रिलीज किया था। फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। जिसके बाद अगले तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार फिल्म के लिए बेहद साबित हुए।