नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान फिल्म हिंदी भाषा में बनी भारत की ऐसी फिल्म बन गई है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। शाहरुख खान की पठान अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और अच्छा ख़ासा कारोबार कर रही है। अगर पठान फिल्म के अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 520 करोड़ रूपये से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। पठान फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है। वहीं शाहरुख खान की साल 2023 में पठान के अलावा दो और फिल्म रिलीज़ होनी है। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं और दोनों ही फिल्म को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर बना रहे हैं। शाहरुख खान एक फिल्म साऊथ फिल्म डायरेक्टर एटली के साथ कर रहे हैं जिसका नाम जवान है। वहीं दूसरी फिल्म राजू हिरानी के साथ कर रहे हैं जिसका नाम है डंकी। जवान फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी हम आपसे साझा करने वाले हैं।
#Jawan should not be postponed at any cost ! If they are planning to push it to October then it will be a very bad decision .
— CineHub (@Its_CineHub) March 14, 2023
जवान फिल्म को इस साल 2 जून में रिलीज़ करने की संभावना है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट फ़िलहाल 2 जून है। लेकिन ऐसी संभावना है कि इस फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव होगा। काफी समय से फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव होने को लेकर चर्चा हो रही है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म को जून के अलावा अक्टूबर के महीने में रिलीज़ किया जाएगा।
जवान फिल्म की शूटिंग लगातार चल रही है। पठान फिल्म की रिलीज़ के कुछ ही दिन बाद शाहरुख खान जवान फिल्म की शूटिंग करने लगे थे। मेकर्स फिल्म की शूटिंग को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। और उनकी पूरी कोशिश फिल्म को तय समय पर खत्म करने की है। जहां शाहरुख खान फिल्म को और समय देकर फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं वहीं एटली फिल्म को तय समय पर खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और फिल्म को तय समय पर ही रिलीज़ करना चाहते हैं।
Fight scenes in #SRK‘s #Jawan expected to be even bigger than #KamalHaasan movie #Vikram pic.twitter.com/5plBiqoDso
— Harminder ??? (@Harmindarboxoff) March 14, 2023
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़ शाहरुख खान को लगता है फिल्म समय पर एडिट नहीं हो पाएगी वहीं एटली फिल्म को समय पर एडिट करके देना चाह रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि अगर फिल्म 2 जून को रिलीज़ नहीं होती है तो फिर इसे अक्टूबर में रिलीज़ किया जाएगा। शाहरुख और एटली कुछ दिनों में बैठकर फिल्म रिलीज़ को लेकर बात करने वाले हैं। शाहरुख और एटली कंटेंट में समझौता नहीं करना चाहते हैं ऐसे में वो सभी बिंदुओं पर विचार करके ही निर्णय लेंगे। जवान में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं।