newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan Day 9 Collection Prediction: 9वें दिन गदर-2 और पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी शाहरुख की जवान, जानें कितना करेगी कलेक्शन

Jawan Day 9 Collection Prediction: शाहरुख की फिल्म पठान ने साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और  525 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ये कलेक्शन सिर्फ हिंदी बेल्ट में था। अब देखना होगा कि जवान ये आंकड़ा कब छुएगी।

नई दिल्ली। एक साल में दूसरी हिट देने के बाद शाहरुख खान की जवान की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और वर्ल्ड वाइल्ड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। एक्टर की फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और ये फैंस के लिए एक्टर का सबसे बड़ा तोहफा है। फिल्म में सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा,दीपिका पादुकोण भी नजर आ रहे हैं। आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे नौ दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि आज के दिन फिल्म कितने करोड़ कमा पाएगी।

नौवें दिन फिल्म करेगी कितना कलेक्शन?

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म नौवें दिन भी ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब होगी। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 9वें दिन  20.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, जिसके बाद  फिल्म का कुल कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच जाएगा। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि साल की दो सबसे बड़ी रिलीज़ – सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 और शाहरुख खान की पठान ने ये आंकड़ा 12वें दिन छुआ था। ये कलेक्शन फैंस और एक्टर दोनों के लिए किसी उपलब्धि के जैसा है, क्योंकि फिल्म का बजट 300 करोड़ है।

पठान ने भी कमाए थे 500 करोड़

शाहरुख की फिल्म पठान ने साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और  525 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ये कलेक्शन सिर्फ हिंदी बेल्ट में था। अब देखना होगा कि जवान ये आंकड़ा कब छुएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म 400 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है और 500 करोड़ कमाना फिल्म के लिए कोई बड़ी बात  नहीं है। अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान 500 करोड़ छू लेती है तो एक्टर के नाम इतिहास लिखा जाएगा, क्योंकि किसी भी स्टार की फिल्म ने 1000 करोड़ नहीं कमाए हैं।