newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan Update: शाहरुख खान की “जवान” की शूटिंग के लिए तैयार ये सुपरस्टार, होगा बिगेस्ट एक्शन

Jawan Update: पठान फिल्म की इतनी बेहतरीन कमाई के बाद अब दर्शक जवान फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान से संजय दत्त भी जुड़ने वाले हैं और आपको बता दें आज हम आपको इसी बारे में कुछ और जानकारी देने वाले हैं।

नई दिल्ली। इस साल पठान फिल्म से से शाहरुख खान ने अपार सफलता अर्जित कर ली। शाहरुख खान की 2023 में आने वाली तीन फिल्म में से उनकी पहली फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है और अब उनकी साऊथ के बेस्ट डायरेक्टर एटली के साथ एक्शन एंटरटेनर फिल्म रिलीज़ होना बाकी है। शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी के साथ डंकी फिल्म में भी साल के अंत में दिखने वाले हैं। वहीं पठान फिल्म की इतनी बेहतरीन कमाई के बाद अब दर्शक जवान फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान से संजय दत्त भी जुड़ने वाले हैं और आपको बता दें आज हम आपको इसी बारे में कुछ और जानकारी देने वाले हैं।

संजय दत्त आज से जवान फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। जवान फिल्म में संजय दत्त का बहुत बड़ा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है। संजय दत्त का शूट मुंबई में करीब 4-5 दिन तक चलने वाला है। और संजय दत्त का फिल्म में रोल, फिल्म की कहानी का बड़ा हिस्सा बनने वाला है। पिंकविला की खबर की मानें तो संजय दत्त और शाहरुख खान एक बड़ा एक्शन सीन आज से शूट करने वाले हैं।

ये एक ड्रामैटिक एक्शन होगा जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार करीब 4-5 दिन शूटिंग में एक साथ व्यस्त रहने वाले हैं। संजय दत्त की फिल्म में उपस्थिति ऐसी होगी जहां पर उसकी बहुत जरूरत होगी और दर्शक उस सीन को देख फिल्म के प्रति प्रभावित भी होंगे। आपको संजय दत्त विजय थलापति के साथ बिगेस्ट एक्शन फिल्म Leo में भी काम कर रहे हैं। कल ही वो Leo फिल्म की शूटिंग कश्मीर से खत्म करके वापस आए हैं। 24 घंटे के अंतराल में संजय दत्त दोबारा से शूटिंग में लग गए हैं।


पिंकविला ने ये भी खुलासा किया है कि इसके अलावा मार्च 27 से मार्च 28 में दीपिका भी फिल्म से जुड़ने वाली हैं। जवान फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर भी काफी खबरें चल रही हैं। जवान की रिलीज़ डेट को लेकर काफी बातचीत चल रही है। लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया है। मेकर्स इस फिल्म की रिलीज़ डेट दिसंबर और सितंबर तक बढ़ा जरूर सकते हैं लेकिन इसका फैसला वो 10 अप्रैल 2023 तक करने वाले हैं। क्योंकि जवान फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ने से राजू हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी की भी रिलीज़ डेट बदलनी पड़ सकती है।