newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में..”, बेहद बोल्ड है काजल राघवानी का लेटेस्ट सॉन्ग

Kajal Raghwani’s latest song Mixer Machine Mein: गाने को शिल्पी राज और सुमित सिंह चंद्रवंश ने गाया है जबकि गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी और कवि कुंज बिहारी ने लिखे हैं। फैंस भी गाने को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उम्मीद नहीं थी कि इतना लाजवाब गाना अपलोड होगा

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इस वक्त सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। कल ही एक्ट्रेस की नई फिल्म गुजराती बहू का पहला गाना लुक रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने सादगी भरे लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। इसी के साथ काजल का लेटेस्ट सॉन्ग लईका न चाही डिफेंडर वाला रिलीज हुआ था लेकिन काजल ने अपने नए गाने से फैंस का दिल जीत लिया है। काजल का लेटेस्ट गाना बहुत बोल्ड हैं, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


बोल्ड है काजल का गाना

काजल राघवानी का नया गाना मिक्सर मशीन में रिलीज हुआ है जिसमें काजल ने बेहद बोल्ड मूव्स दिए हैं और जबरदस्त डांस किया है। गाने में काजल ने ब्लैक आउटफिट पहना है और अपने पति से कह रही हैं कि वो न तो दिन में उनके साथ कुछ करते हैं और न ही रात में, तो क्या वो अपनी मिक्सर मशीन में पीस दें। काजल अपने पति से प्यार पाना चाहती हैं लेकिन उनके पति सिर्फ मीठी बातों से उन्हें खुश कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक भी बहुत प्यारा है और इसे सुनने के बाद आपको गाना बार-बार सुनने का मन करेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


शिल्पी राज ने दी है गाने को आवाज

गाने को शिल्पी राज और सुमित सिंह चंद्रवंश ने गाया है जबकि गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी और कवि कुंज बिहारी ने लिखे हैं। फैंस भी गाने को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उम्मीद नहीं थी कि इतना लाजवाब गाना अपलोड होगा, काजल जी मजा ही आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप बहुत हिम्मत वाली हैं दी आपको देख के ही मुझे भी हिम्मत होती है लव यू दीदी लव यू। एक अन्य यूजर ने लिखा- जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में.. सुपर से ऊपर गाना।