नई दिल्ली। शाहरुख खान और विजय सेतुपति की मच अवेटेड फिल्म जवान से रोजाना कुछ न कुछ रिवील होता रहा है। शाहरुख खान के पोस्टर रिलीज के बाद अब बीते दिन से विजय सेतुपति के फिल्म से जुड़े पोस्टर सामने आ रहे हैं। कल भी जवान से विजय सेतुपति का पोस्टर सामने आया था। आज भी एक्टर का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसे शाहरुख खान ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, तो चलिए जानते हैं कि दूसरे पोस्टर में क्या खास है।
View this post on Instagram
विजय सेतुपति का नया पोस्टर रिलीज
जवान से विजय सेतुपति का दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ है। कल उनका पहला पोस्टर सामने आया है,जिसमें सिर्फ उनकी आंखें दिखाई गईं थी लेकिन अब एक्टर का पूरा लुक सामने आ चुका है। नए पोस्टर में एक्टर चश्मा लगाए दिख रहे हैं और साइट फोटो में उनका पूरा लुक भी दिखाया गया है। एक्टर के पोस्ट पर लिखा है- डीलर ऑफ डेथ यानी मौत का सौदागर..।
View this post on Instagram
अब ये तो साफ है कि शाहरुख खान फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं लेकिन अभी तक विजय सेतुपति के किरदार से पर्दा नहीं उठा है। पहली नजर में देखने से लग रहा है कि फिल्म में शाहरुख और विजय के बीच जंग होगी।
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आया नया पोस्टर
फैंस को भी नया पोस्टर पसंद आ गया है और यूजर्स शाहरुख खान और विजय सेतुपति की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है। गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं और फिल्म गौरी खान के प्रोडक्शन में बन रही हैं। अभी तक फिल्म का टीजर और प्रीव्यू सामने आया है,जिसमें शाहरुख खान के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।