
नई दिल्ली। जया बच्चन अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर किसी न किसी बात को लेकर आ ही जाती हैं। ट्रोलर्स भी उनकी कई बातों से असहमत दिखते हैं और उन्हें पाठ पढ़ाना शुरू कर देते हैं। हालिया मसला जुड़ा हुआ है आरआरआर फिल्म के गीत नाटू-नाटू के ऑस्कर अवार्ड जीतने से। जब से आरआरआर फिल्म ने अपने नाम ऑस्कर अवार्ड जीता है तब से हर भारतीय के दिलों में ख़ुशी की लहर दौड़ चुकी है। कोई इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड का अवार्ड मान रहा है तो कोई इसे दक्षिण भाषा की फिल्म इंडस्ट्री का अवॉर्ड मान रहा है। ट्विटर पर दर्शक वर्ग अपने-अपने तरीके से अपने विचार रख रहा है। वहीं हाल ही में जया बच्चन ने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर ऐसा कहा कि वो ट्रोलर के निशाने पर पुनः आ गईं और लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लग गए। यहां मैं इसी बारे में बताने वाला हूं।
Cute ga kottukuntunnaru ?
Speaker flirting with Jaya Bachchan ? https://t.co/CKIHATXj5C— Guru Bhai (@rajneeat) March 15, 2023
आपको बता दें पार्लियामेंट के कुछ एमपी ने नाटू-नाटू के ऑस्कर अवॉर्ड जितने के बाद आरआरआर की टीम को बधाई दी। कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीछे नहीं रहे। कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्म को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म बता दिया। खड़गे ने जब फिल्म को दक्षिण भारतीय फिल्म कहा तो जया बच्चन को ये बात जची नहीं और उन्होंने खड़गे को शिक्षा देने का मन बना लिया।
#LIVE | There is no South and North movies, these are Indian films. Take pride, don’t politicise. The market of Cinema is here not in America: Jaya Bachchan.#JayaBachchan #NaatuNaatu #TheElephantWhisperer
Tune in to-https://t.co/ge3J2OW61a pic.twitter.com/U48Hi52zSU
— Republic (@republic) March 14, 2023
ब्रूट इण्डिया की वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं, “द एलिफेंट व्हिस्परर और नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। विशेष रूप से दोनों ही दक्षिण भारत से संबंध रखते हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है।” जिसके बाद जया बच्चन ने कहा, “ये फर्क नहीं पड़ता है कि वो नार्थ, साऊथ, ईस्ट और वेस्ट कहां से हैं। वो भारतीय हैं। मैं यहां अपनी फिल्म बिरादरी के लिए आदर और गर्व से खड़ी हूं। जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है और कई अवार्ड अपने नाम किया है। यहां सिनेमा का बाजार है। अमेरिका में नहीं है। यह सिर्फ शुरुआत है और मैं भारतीय जनता को बधाई देती हूं। जिनके कारण पश्चिम में लोग भारतीय निर्माताओं के काम की प्रशंसा कर रहे हैं।”
Bollywood takes credit it doesnt deserve. South India pushed boundaries of cinema both technically and artistically and even at the content level. I’m fact, Bollywood always looked down upon South. In its moment of glory, Bollywood trying to steal credit. https://t.co/S4r5KJtcUR
— TruthAlways (@dharmo_rakshita) March 14, 2023
जया बच्चन के इतने कहने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा बॉलीवुड तुरंत ही फिल्म का क्रेडिट लेना शुरू कर देता है। वो ऐसा क्रेडिट लेने की कोशिश करता है जिसका वो हक़दार नहीं है। बॉलीवुड ने हमेशा साऊथ सिनेमा को नीचे गिराया है। और साऊथ सिनेमा ने अपनी बाउंड्री से बाहर तकनीकी, लेवल और कंटेंट लेवल पर अच्छा काम किया है। अब बॉलीवुड उसका क्रेडिट ले रहा है।
Jaya Bachchan is synonym for arrogance https://t.co/74PElLQUcx
— Sulked (@Troglodytesulk) March 15, 2023
एक यूजर ने जया बच्चन को गुस्से का समानार्थी बता दिया।
For those who think Jaya Bachchan saves all her short temper only for the Paparazzi, this was her at Rajya Sabha yesterday ? pic.twitter.com/24Owi5c0zg
— B.H.Harsh (@film_waala) March 15, 2023
एक यूजर ने लिखा जया बच्चन सिर्फ पेपराजी पर नहीं बल्कि पार्लियामेंट में भी गुस्सा करती हैं।
This discussion is meaningless. It is a Telegu film. Why should parliament even discuss such a non issue. Jaya Bachchan is as irritating as she always is.
— Sonali Mandal Das (@SonaliMandalDas) March 14, 2023
एक यूजर ने लिखा ये बेकार की बहस है। आरआरआर तेलुगु फिल्म है। पार्लियामेंट में इस तरह के विषय पर बातचीत क्यों ही होनी। जया बच्चन हमेशा की तरह चिड़चिड़ी हैं।