
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक में अपना जलवा बिखेरने वाली अदाकारा जया बच्चन जया बच्चन का आज जन्मदिन है। इस साल एक्ट्रेस अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार और धमाकेदार फिल्में दी, जिसमें शोले, गुड्डी,सिलसिला,मिली जैसी फिल्में शामिल हैं, हालांकि जिंदगी में बच्चों की दस्तक के साथ उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम जया की उस फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने रेप का सीन करने से मना कर दिया था और प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकी दे डाली थी।
नहीं फटने दूंगी अपने कपड़े- जया
ये किस्सा बीआर की फिल्म गुड्डी का है जिसमें एक रेप सीन फिल्माया जाना था। हालांकि रेप सीन के लिए प्रोड्यूसर की मांग सुनकर जया बच्चन हैरान हो गईं। इसी फिल्म में जया और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था। दरअसल रेप सीन के दौरान जया से कहा गया कि उनके कपड़े फाड़े जाएंगे। हालांकि इस चीज के लिए जया राजी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कपड़े नहीं फटेंगे। इस सीन को लेकर जया और बीआर के बीच बहुत बहस हुई। खुद जया ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकी दी कि वो फिल्म बंद कर देंगे लेकिन उन्होंने कहा कि ‘ठीक है, करो। बात यही खत्म नहीं हुई, प्रोड्यूसर ने धमकी दी कि वो आर्टिस्ट एसोसिएशन के पास जाएगा और मैंने कहा कि जो चाहो कर लो।
दो दिन तक बंद रही फिल्म
जया ने आगे कहा कि इसके बाद 2 दिन तक फिल्म बंद रही। इसी बीच अमित जी ने मुझे कहा कि हम कलाकार है और हम यहां काम करने आए हैं और ये आपके किरदार का हिस्सा है लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी को अपने कपड़े फाड़ने की अनुमति नहीं दूंगी और न ही खुद को ऐसे स्क्रीन पर आने दूंगी।जिसके बाद सीन को बदला गया और सीन में जो विलेन मेरा रेप करने वाला था मैंने उसे खूब पीटा। हालांकि इस फिल्म से बाद में अमिताभ बच्चन को हटा दिया गया था और उनकी जगह धर्मेंद्र देओल को लाया गया।