नई दिल्ली। एक समय पर बॉलीवुड की सफल और लोकप्रिय अभिनेत्री रही जया बच्चन हमेशा से ही चर्चा में रहती है। पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद से ही जया बच्चन के नए-नए बयान देखने को मिलते हैं। इन सब के अलावा कैमरा पर्सन के साथ तीखी नोकझोंक के लिए भी जया बच्चन सोशल मीडिया पर चर्चा में आ ही जाती है। अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि जया बच्चन की जब कोई कैमरा पर्सन फोटो खींचता है तो वो उनसे भीड़ जाती है।
पैपराजी संग इस तरह के बर्ताव के लिए जया बच्चन सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ जाती है। लोग उनके इस बर्ताव को देखकर उन्हें नकचड़ी तक कह देते हैं। हालांकि अब खुद जया बच्चन ने खुलासा किया है कि आखिर वो क्यों फोटो नहीं खिंचवाती और जो लोग उनकी फोटो खींचते हैं उनपर गुस्सा क्यों हो जाती है।
वायरल हुआ जया बच्चन का वीडियो
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। ये वीडियो फैशन डिजाइनर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन के लॉन्च के दौरान का है। यहां जया बच्चन भी तैयार होकर पहुंची हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन बिना कहे ही तस्वीरें क्लिक करवाती हैं और कहती हैं कि इस तरह से मुझे फोटो खिंचवाना ठीक लगता है जब मैं रैडी हुई होती हूं। जब मैं फोटो के लिए तैयार नहीं हूं और बिना इजाजत फोटो कोई लेता है तो ये गलत है।
View this post on Instagram
तो इस वीडियो को देखकर साफ हो गया है कि इसलिए जया बच्चन फोटो खिंचवाने से बचती हैं। वो केवल तभी फोटो खिंचवाने में नाराज नहीं होती जब वो इसके लिए तैयार होकर आईं हो। खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जया बच्चन का पैपराजी संग ये अलग अंदाज हर किसी को हैरान कर रहा है। अभिनेत्री के इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।