newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#JayaBachchan: जया बच्चन ने किया राज्यसभा की गरिमा का उल्लंघन, अब लोग पढ़ा रहे जया बच्चन को सभ्यता का पाठ

#JayaBachchan: जया बच्चन गुस्सा करना भी ऐसा नहीं होता है जो बड़े की डांट लगे। बल्कि कई बार वो ऐसे गुस्सा करती हैं कि सामने चंद रुपयों के लिए वाले व्यक्ति के लिए वो शर्म की बात हो जाती है। हाल ही में तो जया बच्चन ने कुछ ऐसा किया जिससे एक बार फिर उनके व्यक्तित्व उनकी सूझ-बूझ उनके व्यवहार का पता चलता है।

नई दिल्ली। राजयसभा की अपनी गरिमा होती है और उसकी गरिमा बनाए रखने का काम वहां बैठे सदस्यों का ही होता है। राज्यसभा में बैठे सभापति सिर्फ आपको आग्रह कर सकते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति मनमौजी हो तब उसके लिए राजा की आज्ञा भी सर्वमान्य नहीं होती है। ऐसा ही कुछ किया है मशहूर अदाकारा, राजयसभा सदस्य, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने। जाया बच्चन पर वैसे भी आरोप लगते हैं कि वो अपने आगे सामने के व्यक्तित्व को कुछ नहीं समझती हैं और किसी पर भी नाराज़ हो जाती हैं। उनका गुस्सा करना भी ऐसा नहीं होता है जो बड़े की डांट लगे। बल्कि कई बार वो ऐसे गुस्सा करती हैं कि सामने चंद रुपयों के लिए वाले व्यक्ति के लिए वो शर्म की बात हो जाती है। हाल ही में तो जया बच्चन ने कुछ ऐसा किया जिससे एक बार फिर उनके व्यक्तित्व उनकी सूझ-बूझ उनके व्यवहार का पता चलता है।

जया बच्चन का एक वीडियो बेहद तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां राज्यसभा सदन से अपनी कुर्सी से उठ जाती हैं और गुस्से में सभापति महोदय को उंगली दिखाते हुए आगे बढ़ती जाती हैं। इस दौरान सभापति महोदय उनसे बैठने के लिए आग्रह भी करते हैं। खुद सभापति महोदय उनकी इस हरकत से अपनी कुर्सी से खड़े होकर उनसे आग्रह करते हैं लेकिन दूसरों को सभ्यता और गरिमा का पाठ पढ़ाने वाली जया बच्चन खुद सदन की गरिमा को ताक पर रख देती हैं।

उनके इस कृत्य से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पढ़े-लिखे व्यक्ति और अनपढ़ व्यक्ति की बड़ी-बड़ी बातों और डिग्रियों से अंदाजा लगना बेहद मुश्किल है कि वो कितना पढ़ा-लिखा है बल्कि वो कैसे विपरीत समय में अपने व्यवहार को संभाल कर रखता है उससे पता चलता है कि वो कितना गढ़ा हुआ है। उपराष्ट्रपति और राजयसभा के सभापति जयदीप धनखड़ इसके बाद सभी से सीट पर बैठने के लिए कहते हैं लेकिन जया बच्चन अपना गुस्सा जाहिर करते हुए निकल जाती हैं। जिसके बाद लोग अपना गुस्सा जाहिर कुछ यूं कर रहे हैं। जया बच्चन के इस व्यवहार के बाद यूजर्स इस तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि घर में भी ऐसा करती हैं इसीलिए इन्हें राजयसभा भेज दिया: अमिताभ बच्चन

एक यूजर ने एक मुहावरा शेयर करते हुए कहा है, इनके लिए संसद की मर्यादा कला अक्षर भैंस बराबर है

एक यूजर ने लिखा कि जया बच्चन ने मर्यादा की सभी रेखाएं पार कर दी हैं।

एक यूजर ने जया बच्चन की तुलना राखी सावंत से करी है।

एक यूजर ने लिखा, महुआ मोइत्रा की माता जी हैं जया जी, 36 के 36 गुण मिलते हैं।

एक और वीडियो जया बच्चन का वायरल हो रहा है। जहां वो कहती हैं कि आपका दोष है कि आप महिला हैं।\

एक यूजर ने लिखा “लिबरल जया बच्चन” माननीय उपराष्ट्रपति को उंगली दिखाती हुईं।

एक यूजर ने एक एक मीम शेयर किया जिसमें लिखा है, परम्परा, अनुशासन और प्रतिष्ठा मेरी पत्नी में कुछ नहीं है।