newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: जया प्रदा को नहीं पसंद आई प्रभास-कृति की आदिपुरुष!, हनुमान की भूमिका को लेकर कही ये बात

Adipurush: फिल्म आदिपुरुष एक दिन पहले यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देश भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म पर बॉलीवुड सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। बीते काफी समय से ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर बज बना हुआ था। इस फिल्म में साउथ के दिग्गज एक्टर और फिल्म बाहुबली से चर्चा में आए प्रभास प्रभु श्री राम के किरदार में नजर आए हैं। वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म में माता सीता का किरदार दिया गया है। फिल्म आदिपुरुष एक दिन पहले यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देश भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म पर बॉलीवुड सेलेब्स की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने नाम और एक्टिंग से चर्चित एक्ट्रेस जया प्रदा का बयान सामने आया है। दिग्गज एक्ट्रेस ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर ऐसी बात कही है जिससे सुनने के बाद मेकर्स को दुख हो सकता है…

Adipurush

बीते दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में आदिपुरुष के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा जारी है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार फिल्म को लेकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग फिल्म को देखने के बाद तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कि फिल्म को टॉर्चर बता रहे हैं। अब प्रभास-कृति की आदिपुरुष पर दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा का भी बयान सामने आया है।

क्या बोलीं एक्ट्रेस जया प्रदा फिल्म आदिपुरुष  को लेकर

एक्ट्रेस जया प्रदा ने फिल्म आदिपुरुष पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रभास और कृति ने राम और सीता का किरदार बखूबी निभाया। इस फिल्म में दोनों ने अपने किरदार को सम्मानित तरीके से अदा किया। आगे फिल्म में हनुमान के किरदार को लेकर जया प्रदा ने कहा, ‘फिल्म में हनुमान जी का किरदार कम मजबूती से दिखाया गया। क्योंकि हनुमान जी शक्तिशाली और करिश्माई किरदार हैं ऐसे में उनके किरदार में और जान फूंकने की जरूर थी।’ अब देखा जाए तो जया प्रदा का ये बयान साफ बता रहा है कि वो हनुमान जी के किरदार से नाखुश हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जया प्रदा एक नहीं बल्कि तीन बार माता सीता का किरदार पर्दे पर अदा कर चुकी हैं। बापू के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘सीता कल्याणम’ में, तेलुगु फिल्म ‘सीताराम वनवासम’ में और हिंदी-बंगाली फिल्म ‘लव कुश’ में भी जया प्रदा माता सीता के रूप में दिखीं हैं।