Connect with us

मनोरंजन

Jee Jahe The Hum: अब किस हसीना के प्यार में पड़ गए सलमान खान!, देखें कैसे लेडी लव को मनाने की कर रहे कोशिश

FJee Jahe The Hum: फिल्म किसी का भाई किसी की जान का गाना Jee Jahe The Hum आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस गाने में सलमान के लुक की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- भाई बिल्कुल 25 के लग रहे हो

Published

salman

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान बीते दो दिनों से ही लगातार सुर्खियों में हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की खुलेआम धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं देर रात सलमान खान के मैनेजर को एक धमकी भरा मेल भी आया, जिसमें एक्टर को मारने की बात कही गई। हालांकि इस बार एक्टर किसी धमकी या सुरक्षा की वजह से नहीं बल्कि अपने नए गाने की वजह से चर्चा में हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई, किसी की जान से नया गाना रिलीज के लिए तैयार हैं।

comment

फैंस को सुपर यंग लगे सलमान खान

सलमान खान ने अपने इंस्टा पर नए गाने का टीजर शेयर किया है। गाने का नाम है Jee Jahe The Hum:। इस गाने में सलमान खान एक अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म का नया गाना रोमांस से भरपूर हैं। हालांकि ये सिर्फ गाने का टीजर है, पूरा गाना देखने के लिए आपको कल तक का इंतजार करना होगा क्योंकि पूरा गाना कर रिलीज होने वाला हैं। इससे पहले फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें फैंस से भरपूर प्यार मिला हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


फैंस को भा गया फिल्म का नया गाना

फिल्म किसी का भाई किसी की जान का गाना Jee Jahe The Hum आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस गाने में सलमान के लुक की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- भाई बिल्कुल 25 के लग रहे हो। यूजर्स को लग रहा है कि एक्टर बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा जवान होते जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग सॉन्ग के रिलीज से पहले ही उसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं….। खैर फैंस का एक्साइटमेंट देखकर तो लगता है कि अब वो फिल्म और गाने दोनों के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement