Nattu Kaka TMKOC: जेनिफर मिस्त्री का नया खुलासा, ‘नट्टू काका’ को दी गई गाली, एक्टर्स को टॉर्चर करने के लिए…

Nattu Kaka TMKOC: जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। जेनिफर के इस खुलासे ने सभी को हैरत में दाल दिया था।

Avatar Written by: June 3, 2023 9:56 am

नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। पहले इस शो के लोकप्रिय किरदारों ने एक के बाद एक इस शो को छोड़ दिया। बाद में शो में ‘रौशन भाभी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। जेनिफर के इस खुलासे ने सभी को हैरत में दाल दिया था, तब से जेनिफर और तारक मेहता के मेकर्स के बीच विवाद चल रहा और अब लगता है इनके बीच का झगड़ा और बढ़ गया है। जेनिफर ने शो स जुड़े कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

 

जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान जेनिफर भावुक भी नजर आयीं और उन्होंने बताया कि अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत उन्हें इसी शो में बावड़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया और नट्टू काका का किरदार निभाने वाले दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक से मिली है। आपको बता दें कि नट्टू काका का किरदार इस शो के सबसे चहेते किरदारों में से एक है। घनश्याम नायक इस किरदार को शुरू से निभाते आ रहे थे लेकिन उनके निधन के बाद अब इस किरदार को एक्टर किरण भट्ट निभा रहे हैं। बावड़ी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया शो छोड़ चुकी हैं। शो छोड़ने के बाद मोनिका ने भी शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे।

‘नट्टू काका’ के साथ भी हुआ गलत

शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने अपने एक इंटरव्यू में इस शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किये थे। मोनिका ने बताया कि घनश्याम नायक को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर परेशान किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि इस शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल ने घनश्याम को गाली दी थी। मोनिका ने ये भी बताया कि टीएमकेओसी के सेट पर एक्टर्स को ‘कुत्तों’ की तरह ट्रीट किया जाता है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो अपने पैसों के लिए मेकर्स से एक साल से ज्यादा समय तक लड़ीं। मेकर्स ने कई एक्टर्स को सिर्फ टॉर्चर करने के लिए उनके पेमेंट्स रोक दिए। मोनिका ने कहा कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकत और रौशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को अभी तक उनके काम के पैसे नहीं दिए गए हैं।