नई दिल्ली। छोटे पर्दे के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसकी वजह से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि जन्माष्टमी के दिन ही अनुज का बर्थडे होता हैं। अनुज के घर आने की बात सुनकर बरखा बौखला जाती है। अच्छे से घर में अनुज का स्वागत होता है लेकिन बरखा को ये बात रास नहीं आती हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा अनुपमा पर घिनौने इल्जाम लगाती है लेकिन अनुपमा बिना डरे सबको सुना देती है। अनुपमा बरखा को दिखा देती है कि वो अनुज को संभाल सकती हैं।
बरखा करेगी अनुपमा से बदसलूकी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज घर आ गया है और अनुपमा अनुज को संभालने की कोशिश करती हैं। वो कहती हैं- मैं सब संभाल लूंगी…तू लौट आया घर में, मंदिर में शंख बाजे..अब तो मैं आसमान भी छू लू..कांधे पर पंख साजे..। मैं प्यार भी संभालू..त्योहार भी संभालू..तेरे जागने तक तेरा व्यापार भी संभालूं..। अनुपमा अनुज का पूरा ध्यान रखती हैं। वहीं बरखा अपनी गंदी साजिशों में लगी है। बरखा कहती है कि अनुज की हालत ठीक नहीं है तो बिजनेस वो संभालेगी। अनुपमा साफ-साफ इनकार कर देती है। वो कहती है कि वो उतने दिन से अस्पताल में रहकर ही बिजनेस देख रही थी और आगे भी खुद ही संभाल लेगी।
बरखा को आइना दिखाएगी अनुपमा
पहले तो बरखा कुछ नहीं कहती लेकिन बाद में कहती है कि चेक साइन करो..। अनुपमा कहती है कि मैं चेक साइन नहीं। करूंगी क्योंकि अनुज ने नई प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया है। वो लोग ठीक नहीं है। ये सुनकर बरखा बौखला जाती है और अनुपमा पर इल्जाम लगाती है कि वो आज भी अपने एक्स पति वनराज को पसंद करती है इसलिए वो आज भी अपने मायके को छोड़ नहीं पाई हैं। बरखा कहती है कि अनुज के कमरे में सीसीटीवी लगाया जाएगा। अनुपमा ये सुनकर भड़क जाती है और बरखा को चेतावनी देती हैं। वो कहती है कि मैं वो करूंगी जो मेरे पति करने वाले थे। बरखा और अनुज अनुपमा का ये अवतार देखकर हैरान हो जाते हैं।