Connect with us

मनोरंजन

Dilip Joshi: 55 साल के हुए जेठालाल, लाखों कमाने वाले दिलीप जोशी को अपनी पहली फिल्म में मिले थे महज 50 रुपये फीस

Dilip Joshi: दिलीप जोशी एक भारतीय फिल्म, टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्हें लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चंपकलाल गढ़ा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। जेठालाल का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर में हुआ था।

Published

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो तो आपने देखा ही होगा। ये पहला ऐसा शो है जिसे लोग इतने सालों से देखते हुए आ रहे है। शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। इस शो के हर एक कलाकार से फैंस कनेक्ट कर पाते है। हालांकि, शो की जान के बारे में बात करें तो इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जेठालाल ने ये फैंस का प्यार एक दिन में नहीं बल्कि कई सालों की मेहनत के बाद कमाई है। दिलीप जोशी की कॉमिक टाइमिंग काफी बेहतरीन है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले दिलीप जोशी आज 55 साल के हो गए है। एक्टर के जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भर के शुभकामनाएं दे रहे है। तो चलिए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

दिलीप जोशी का जन्म

दिलीप जोशी एक भारतीय फिल्म, टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्हें लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चंपकलाल गढ़ा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। जेठालाल का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर में हुआ था। दिलीप को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और उन्होंने एक्टर बनने का सपना ही देखा था और पूरा भी किया। आज दिलीप जोशी की एक बेहतर एक्टर के रूप में पहचान होती है। दिलीप ने शुरुआती दिनों में गुजराती इंडस्ट्री नाटकों में काम किया। इसके बाद दिलीप ने बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

बॉलीवुड डेब्यू

इसके बाद दिलीप ने अपने बॉलीवुड का डेब्यू सलमान खान के साथ किया। दिलीप जोशी ने बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हिंदी सिनेमा में एंट्री ली। हालांकि, इस फिल्म में दिलीप ने ‘रामू’ का रोल अदा किया था जो कि नौकर था। दिलीप जोशी भले ही आज लाखों कमाते हो लेकिन फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में इन्हें 50 रुपये फीस मिली थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement