नई दिल्ली। जेठालाल…ये नाम बबीता जी के बिना अधूरा है। बबीता जी जेठालाल का क्रश हैं और शो में सबसे ज्यादा फैंस दोनों की केमिस्ट्री को पसंद करते हैं। आज घर-घर जेठालाल के नाम से पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी का जन्मदिन हैं। दिलीप ने शाहरुख खान, सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है लेकिन उन्हें असल पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार निभाकर मिली है। दिलीप जोशी के पास आज लाखों-करोड़ों की संपत्ति है लेकिन बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि दिलीप ने ये मुकाम बड़ी ही मेहनत और मुश्किल से पाया है। एक वक्त था जब दिलीप ने पैसे कमाने के लिए छोटे-मोटे काम तक किये।
18 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए
दिलीप जोशी ने अपना करियर मूवी मैंने प्यार किया से 1989 से किया था जिसमें उनका रोल काफी छोटा था। इसे पहले वो कमर्शियल स्टेज में बैकस्टेज आर्टिस्ट का काम करते थे जिसके लिए उन्हें 50 रुपये मिलते थे। दिलीप ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को 18 साल दिए लेकिन बदले में उन्हें पहचान तक नहीं मिली। जिसके बाद साल 2007 में दिलीप जिस शो में काम करते थे वो बंद हो गया।
वो लगभग 1 साल तक बेरोजगार रहे और उन्होंने सब कुछ छोड़कर जाने का फैसला लिया। जिसके बाद साल 2008 में दिलीप को असित मोदी का फोन आता है और उनकी दुनिया लगभग बदल गई। उन्होंने जेठालाल का रोल उन्हें ऑफर किया। वो दिन है और आज का दिन है…दिलीप जोशी जेठालाल बनकर फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पहले चंपकलाल का रोल हुआ था ऑफर
बता दें कि जेठालाल के रोल से पहले उन्हें बाबूजी यानी चंपकलाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन दिलीप ने ये किरदार करने से मना कर दिया। बता दें कि बतौर कमर्शियल स्टेज में बैकस्टेज आर्टिस्ट का काम कर दिलीप 50 रुपये कमाते थे लेकिन आज वही दिलीप जोशी जेठालाल जोशी एक एपिसोड का डेढ़ लाख रुपये लेते हैं। उनकी नेटवर्थ 43 करोड़ रुपये हैं और उन्हे लग्जरी गाड़ियां रखने का भी शौक है।