newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dolly-Amandeep Sohi Death: ”झनक” फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का कैंसर से निधन, कुछ ही घंटों पहले पीलिया से गई थी बहन अमनदीप की जान

Dolly-Amandeep Sohi Death: डॉली सोही का 48 वर्ष की आयु में आज सुबह 4 बजे निधन हो गया है। डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं। एक और दुःख की बात ये है कि रात को ही डॉली की बहन अमनदीप सोही भी दुनिया को अलविदा कह गईं। अमनदीप सोही का पीलिया का इलाज चल रहा था।

नई दिल्ली। टीवी जगत से एक बेहद शॉकिंग खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, ”झनक” फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 वर्ष की आयु में आज सुबह 4 बजे निधन हो गया है। डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं। एक और दुःख की बात ये है कि रात को ही डॉली की बहन अमनदीप सोही भी दुनिया को अलविदा कह गईं। अमनदीप सोही का पीलिया का इलाज चल रहा था। कुछ ही घंटों के अंतराल में इस तरह से दोनों बहनों अमनदीप सोही और डॉली सोही के निधन ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और इनका परिवार अपने घर की दोनों बेटियों को एक साथ खोने से गहरे सदमे में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

नहीं रहीं डॉली-अमनदीप सोही

शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद रहा। झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही और अमनदीप सोही ने अपने एक्टिंग की बदौतल घर-घर में लोकप्रियता पाई। दोनों ही बहनों ने अभी तो कामयाबी की सीढ़ियों को चढ़ना शुरू ही किया था कि दोनों का निधन हो गया। उनके भाई मन्नू सोही ने मीडिया के साथ बातचीत में अपनी दोनों बहनों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि महज कुछ ही घंटों में दोनों बहनों के यूं हमेशा के लिए चले जाने से पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

अमनदीप का पीलिया से हुआ निधन

बता दें कि अमनदीप सोही का 7 मार्च, गुरुवार को पीलिया की वजह से निधन हो गया था। एक्ट्रेस को स्टार प्लस के सीरियल ”बदतमीज दिल” में उनके रोल के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। दिवंगत एक्ट्रेस के भाई मन्नू सोही ने बताया कि अमनदीप का पीलिया से निधन हो गया। उन्होंने कहा कि- ”हां ये सच है कि अमनदीप अब नहीं रहीं। उनके शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया। अमनदीप को पीलिया था लेकिन हम डॉक्टरों से डिटेल्स पूछने की स्थिति में नहीं हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान मनु ने ये भी कहा था कि उनकी दूसरी बहन डॉली की हालत गंभीर नहीं थी उन्हें बस हॉस्पिटल में आराम करने को बोला गया था। हालांकि, आज सुबह 4 बजे डॉली का भी निधन हो गया। बता दें कि डॉली को साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था जिसके बाद डॉली ने ”झनक” शो छोड़ दिया था।

बहरहाल, इस दुःख की घड़ी में भगवान डॉली और अमनदीप सोही के परिवार को शक्ति दे।