![Jhansi Web Series On OTT: झांसी वेब सीरीज जिसने अपने पहले सीजन में ओटीटी पर मचाया धमाल, अब झांसी का दूसरा सीजन ओटीटी पर इस दिन होगा रिलीज़](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/01/jhansi-ott-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। अक्टूबर 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज आती थी जिसका नाम है झांसी। ये महिला प्रधान सीरीज है। जिसकी मुख्य पात्र एक महिला है। इस सीरीज को तेलुगु भाषा में निर्माण किया गया है। लेकिन इसे आप हिंदी और अन्य भाषा में भी देख सकते हैं। इस फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों की तरफ से अच्छा प्यार मिला है। फिल्म में साऊथ सिनेमा की जानी मानी अंजलि ने मुख्य पात्र की भूमिका निभाई है। इस सीरीज से उन्होंने अपना ओटीटी पर डेव्यू भी किया है। अगर आप इस एक्शन ड्रामा फिल्म का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो इसे आप डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर बात कर सकते हैं। जब ये सीरीज आई तो इसके दूसरे सीजन को लेकर भी खबरें सामने आनी लगी। ये खबरें मिलीं कि झांसी वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भी जनवरी 2023 में रिलीज़ किया जाएगा। यहां हम झांसी वेब सीरीज की दूसरे सीजन की रिलीज़ डेट आपको बताएंगे।
झांसी वेब सीरीज के सीजन 2 की चर्चा जोरों पर थी। जनवरी 2023 में इसका दूसरा सीजन आएगा ये तय था लेकिन कोई तारिख सुनिश्चित नहीं थी अब इस वेब सीरीज की तारीख भी बता दी गई है और आपको बता दें 19 जनवरी 2023 को झांसी का दूसरा सीजन डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। झांसी के सीजन 2 में सीजन 1 के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।
सीजन 1 में हमने देखा था कैसे झांसी जो गुंडों के द्वारा हमला करने के बाद एक वाटर फॉल में गिर जाती है। जिसके बाद उसे गांववाले बचाते हैं। इस घटना के बाद उसे अपना अतीत याद नहीं रहता है और फिर वो एक हैदराबाद के एक सम्राट के पास रहने लगती है। हैदराबाद का सम्राट उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता है लेकिन झांसी इसके लिए राजी नहीं होती है। झांसी अपनी पुरानी जिंदगी को याद करने की कोशिश करती है लेकिन उसे कुछ याद नहीं रहता है अब सीजन 2 की कहानी यहीं से आगे बढ़ाई जाएगी।
Jhansi is back with a double dose of action, adventure, and drama!??
Season 2 premieres January 19, only on #DisneyPlusHotstar.Trailer out now ▶️ https://t.co/SZfiYLlcVc
Hunt begins soon ?#JhansiOnHotstar@yoursanjali @iChandiniC @AadarshBKrishna @TheRajArjun pic.twitter.com/EIubeaKSBi
— Disney+ Hotstar Telugu (@DisneyPlusHSTel) January 3, 2023
झांसी सीजन 2 में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे अंजलि को अपने बचपन का कुछ याद नहीं है लेकिन उसने अपने कई दुश्मन बना लिए हैं और इसके इर्द गिर्द कहानी देखने को मिलने वाली है। हाल ही में अंजलि ने फॉल सीरीज में भी काम किया है जिसे डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था इसके अलावा ज़ी5 पर भी उनकी एक वेब सीरीज Bahishkarana में भी वो देखने को मिलेंगी।