
नई दिल्ली। बिग बॉसे के घर पर आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल ही जाता है। यहां हर रिश्तों के भी रूप बदलते हुए दिखाई देते है। कभी दोस्ती तो कभी प्यार या फिर टकरार देखने को मिलता रहता है। घरवालों की इक्वेशन हर पल बदलती रहती हैं। ऐसे में आपको पूरे हफ्ते शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता रहेगा। ऐसे में हर किसी को वीकेंड का वार का इंतजार होता हैं, ताकि सलमान खान आकर उन्हें पूरे हफ्ते के बारे में बताएं और दर्शकों को वीकेंड के वार का इंतजार शायद इसलिए भी होता है कि शो में कोई गेस्ट भी आएगा। इस बार शो में गेस्ट के रुप में जाह्नवी कपूर एंट्री लेंगी और वह शो में अंदर जाकर पूरे घरवालों के साथ मस्ती मजाक करती भी दिखाई देंगी। वहीं जान्हवी छोटे सिंगर अब्दु रोजिक की फैन हो चुकी है। आइए बताते हैं पूरा मामला-
जाह्नवी कपूर ने अब्दू को दिया अपना नंबर
दरअसल, वीकेंड के वार का टीजर आउट हो चुका है उसमें साफ दिख रहा है कि जाह्नवी कपूर अब्दू से कहती हैं कि अब्दू आप मेरी तारीफ नहीं करेंगे। इस पर अब्दू रोजिक जाह्नवी को कॉम्पलीमेंट देते हुए कहते हैं कि आप बहुत गॉर्जियस लग रही हैं। इसके बाद अब्दू शरमाने लगते हैं। इसके बाद जाह्नवी अब्दू से कहते हैं जो आप टीना को नंबर दे रहे थे वो मैने याद कर लिया हैं। 5500 आपका नंबर हैं। इसके बाद एक्ट्रेस अब्दू को स्टेज पर बुलाती है जिसके बाद अब्दू स्टेज पर जाते है और जाह्नवी उनके कान पर नंबर फुसफुसाती हैं। इसके बाद जाह्नवी अब्दू से पूछती है आपको मेरा नंबर याद हुआ जिस पर अब्दू कहते हैं हां।
Abdu aur Janhvi ki yeh cute mulaqaat banaayegi #ShukravaarKaVaar ko aur bhi haseen aur mazedaar?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/q9utrwTb54
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 4, 2022
जाह्ववी कपूर के साथ सनी कौशल भी शो में पहुंचे
शो में जाह्ववी के साथ सनी कौशल भी दिखाई देंगे। सनी और जाह्नवी की फिल्म मीली के प्रमोशन के लिए दोनों बिग बॉस-16 के शो में पहुंचे हैं। दोनों सलमान के साथ काफी मस्ती करते हुए भी नजर आए। इस बार शो के नए कप्तान अब्दू रोजिक बने हैं तो इस बार वो कैप्टन के सारे हक पाएंगे जिसे पाकर वह बेहद खुश हैं।