नई दिल्ली। जॉन अब्राहम इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। जॉन अब्राहम की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर पा रही हैं जो इससे पहले उनकी फिल्मों में देखने को मिलता था। अब इतनी असफल फिल्मों के बाद जॉन अब्राहम फिल्म पठान में एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे। पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद से अब जॉन अब्राहम को लोग और एक्शन फिल्मों में देखने की चाह बना रहे हैं। एक्टर खुद भी अब एक्शन फिल्में ही करना चाहते हैं। शायद यही कारण हैं कि जॉन अब्राहम ने बड़ी कॉमेडी फिल्म को ना बोल दिया हैं।
View this post on Instagram
जॉन ने ठुकराई यह फिल्म
दरअसल, जॉन अब्राहम ने बड़ी कॉमेडी फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना 2’ को करने से मना कर दिया हैं। फिल्म को साजिद खान द्वारा निर्देशित किया गया हैं। खबरों की माने तो पहले साजिद खान की इस फिल्म को करने के लिए जॉन अब्राहम ने हां कर दी थी लेकिन अब उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया हैं। पठान के बाद से अब जॉन अब्राहम खुद को एक्शन फिल्मों में ज्यादा देखना चाहते हैं। हालांकि, अभी भी इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई हैं कि क्यों जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को ना कही लेकिन ऐसा कहा जा रहा हैं कि पठान इसकी वजह हैं।
View this post on Instagram
जॉन अब्राहम करना चाहते हैं सीरियस फिल्म
जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। इस फिल्म में जॉन ने शाहरुख खान के अपोजिट में काम किया था जिसके बाद लोगों ने उनके काम की काफी सराहना की हैं। इस फिल्म में जॉन ने कई एक्शन किए हैं। जॉन अब अपने करियर में सीरियस भरे ही रोल करना चाहते हैं। बता दें कि पठान फिल्म के बाद अब जॉन अब्राहम को काफी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।