newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tehran: जॉन अब्राहम की नई फिल्म तेहरान का हुआ एलान, कौन सी भूमिका में नज़र आयेंगे बाटला हॉउस एक्टर जॉन अब्राहम

Tehran: जॉन अब्राहम की नई फिल्म तेहरान का हुआ एलान, कौन सी भूमिका में नज़र आयेंगे बाटला हॉउस एक्टर जॉन अब्राहम तेहरान नाम पर आधारित एक टीवी सीरीज 2020 में बन चुकी है जिसके 2 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं।

नई दिल्ली। दिनेश विजान उन प्रोड्यूसर में से आते हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है और लगातार कर रहे हैं और अब खबर आ रही है कि निर्माता दिनेश विजान अपनी नई एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर जॉन अब्राहम काम करेंगे। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि निर्माता दिनेश विजान के साथ उनका पहला कोलैबरेशन होने जा रहा है। निर्माता दिनेश विजान और जॉन अब्राहम अभिनयकृत इस फिल्म का नाम तेहरान होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

मोशन पोस्टर में क्या है

आपको बता दें जॉन अब्राहम ने आज एक पोस्टर रिवील किया जिसमें वो इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं। पहले तो पोस्टर में  एनिमेशन के माध्यम से विश्व की जिओग्राफी दिखाने की कोशिश की गयी उसके बाद जॉन अब्राहम के साइड लुक को दिखाते हुए उनके चेहरे को क्लोस -अप से दिखाया गया है। फिल्म के इस पोस्टर से दर्शकों को फिल्म देखने की इच्छा बढ़ गयी है। इस फिल्म को डायरेक्ट अरुण गोपालन कर रहे हैं। अरुण गोपालन ने इससे पहले एजेंट विनोद फिल्म को डायरेक्ट किया है।

फिल्म की कहानी क्या होगी

फिल्म के अनाउंसमेंट के दौरान कैप्शन में लिखा गया – लाइट, कैमरा और एक्शन का समय। #Tehran शूटिंग की शुरुआत हो गयी। फिल्म तेहरान को सच्ची कहानियों से प्रेरित फिल्म बताया जा रहा है और यह मुख्यतः जिओपॉलिटिक्स पर केंद्रित फिल्म होगी। फिल्म की शैली एक्शन थ्रिलर होगी। तेहरान नाम पर आधारित एक टीवी सीरीज 2020 में बन चुकी है जिसके 2 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं। काफी लोग अंदाज़ा भी लगा रहे हैं कि शायद ये फिल्म उसी टीवी सीरीज का अडॉप्टेशन हो या कुछ हिस्सा उस फिल्म से प्रेरित हो खैर मेकर्स ने अभी इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।

जॉन अब्राहम ने क्या कहा

जॉन अब्राहम ने बताया कि वो इस जियोपोलिटिकल फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं। जॉन ने कहा, ” मैं शायद भारत से बाहर ईरान में शूट करने वाला पहला एक्टर होने वाला हूँ और मैं वहां शूटिंग के लिए उत्साहित हूँ। उन्होंने बताया कि उनके मां के करीब 21 कजिन ईरान में रहते हैं जिस वजह से शूटिंग के लिए वो अपनी मां को साथ लेकर जायेंगे। जॉन ने बताया अगर आप रूस और यूक्रेन संकट के बारे में जानते हैं और जानना चाहते हैं कि चीन क्या कर रहा है, ईरान क्या कर रहा है और फिलिस्तीन कहां फिट बैठता है तो तेहरान इसी के बारे में है। यह एक शानदार फिल्म है। खैर ये बातें तो जॉन अब्राहम ने बताई हैं पर उन्होंने अपने रोल से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है बहुत मुमकिन है कि उनका रोल किसी जासूस की भूमिका में हो। खैर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है और अन्य अपडेट आने बाकी हैं।