नई दिल्ली। लोगों को हंसी से लोटपोट करने के लिए वरुण धवन की फिल्म जुग-जुग जियो का ट्रेलर दस्तक दे चुका है। फिल्म में वरुण धवन के अलावा कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं। फिल्म में फुल ऑन फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। ट्रेलर कॉमेडी से भरा है जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी और वरुण धवन की जोड़ी धमाकेदार लग रही है लेकिन उससे कई ज्यादा सुपरहिट्स जोड़ी नीतू कपूर और अनिल कपूर की लग रही हैं। फिल्म की कहानी शुरू तो कियारा और वरुण से होती है लेकिन एक ही पल में पूरा फोकस नीतू कपूर और वरुण कपूर पर शिफ्ट हो जाता है।
क्या है फिल्म की कहानी
इससे पहले शनिवार को फिल्म का पोस्टर भी सामने आया था। जिसमें एक फैमिली की तरह नीतू कपूर ,अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन को हंसते हुए देखा गया था। बात करें फिल्म की कहानी कि तो कहानी तलाक के आस-पास घूमती है। जिसमें कियारा-वरुण तलाक तो लेना चाहते हैं लेकिन अपने माता-पिता से कह नहीं पाते हैं। वरुण अपने पिता यानी अनिल कपूर से इस बारे में बात करने की कोशिश करता है लेकिन अनिल कपूर खुद एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताते हैं कि वो नीतू कपूर से तलाक लेना चाहते हैं क्योंकि अनिल की पुरानी गर्लफ्रेंड की एंट्री उनकी लाइफ में हो चुकी है। फिल्म की कहानी इसी टॉपिक के आस-पास घूमती दिखती है जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ कई इमोशनल सीन्स भी आते हैं।
24 जून को रिलीज होगी फिल्म
कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर देखने के साथ ही आपको फिल्म की कहानी का अंदाजा लग जाएगा। हालांकि तलाक होगा या नहीं..। ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म 24 जून को रिलीज होगी साथ ही फिल्म को करण जौहर वायकॉम 18 प्रोड्यूस कर रहे हैं। काम की बात करें तो कियारा की हाल ही में फिल्म भूल-भुलैया 2 रिलीज हुई है जिसने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।