
नई दिल्ली। बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई फिल्म जुग जुग जियो को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा प्यार मिल रहा है। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक ही फैमली के दो रिश्तों के बीच की अनबन को लेकर है। एंटरटेनमेंट लेवल पर फिल्म काफी अच्छी है। फिल्म में अच्छे पार्टी सांग्स हैं और बड़े बड़े सेट डिज़ाइन किये गये हैं। इस फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ के आसपास है, जिसमें वरुण धवन ने फिल्म के लिए 12 करोड़ रूपये लिया है।
कौन से ओटीटी प्लेटफार्म पर आयेगी
आपको बता दें इस फिल्म ने अपने पहले दिन में अच्छी ओपनिंग की है और दर्शकों का प्यार इसे भरपूर मिल रहा है। थिएटर मालिक और निर्माता इस फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद लगाए हुए हैं और जिस तरह से फिल्म, इस समय, बज्ज बनाये हुए है लगता है, आने वाले दिन में यह फिल्म बहुत देखी जायेगी। फिल्म को कपल और शहरी ऑडियंस का अच्छा प्यार मिल रहा है। बहुत सारे लोग फिल्म को देखने के लिए थिएटर की ओर रुख कर रहे हैं वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं हैं। आपको बतादें मेकर्स की तरफ से तो अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट इस फिल्म की ओटीटी डेट्स और प्लेटफार्म को लेकर नही हुआ है पर ज्यादातर संभावना है कि यह फिल्म आपको “अमेज़न प्राइम” पर अगस्त के मध्य सप्ताह में देखने को मिल सकती है।
किसके पास हैं ओटीटी राइट्स
आपको बता दें इस फिल्म के ओटीटी राइट्स पहले से ही अमेज़न प्राइम के पास हैं, इसलिए यह तो तय है कि यह आपको अमेज़न प्राइम पर ही देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म के साइटेइट राइट पहले से ही 40 करोड़ रुपये के बिक चुके हैं। अतः उपरोक्त कारण को देखते हुये लगता है फिल्म के फ्लॉप होने के चान्सेस कम हैं ।