newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jug Jugg Jeeyo box office collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उछाल, लोगों ने कहा अनिल कपूर ने संभाली पूरी फिल्म

Jug Jugg Jeeyo box office collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उछाल, लोगों ने कहा अनिल कपूर ने संभाली पूरी फिल्म, फिल्म को 100 करोड़ के आंकड़ें तक पहुंचना अनिवार्य है नहीं तो फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पायेगी। रविवार का दिन फिल्म के लिये महत्वपूर्ण है, अब देखते हैं, आज दर्शक फिल्म को कितना प्यार देते हैं।

नई दिल्ली। शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म जुग जुग जियो की दूसरे दिन की कमाई में वृद्धि देखने को मिली है। फिल्म को, लोगों का अच्छा प्यार मिल रहा है। आपको बता दें कि फिल्म ने शुक्रवार को एक ठीक-ठाक ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी और उम्मीद जताई जा रही थी की दूसरे दिन की कमाई में जरूर अच्छे आंकड़ें प्राप्त होंगे। अगर फिल्म के पहले दिन से तुलना करें तो दूसरे दिन 35 से 40 प्रतिशत अधिक लोग थिएटर तक पहुंचे।

दूसरे दिन की कमाई क्या रही
फिल्म जुग जुग जियो ने अपने दूसरे दिन में 12.25 करोड़ रूपये की कुल कमाई किया है। जिस हिसाब से फिल्म ने दूसरे दिन में एक डीसेंट बिज़नेस किया उस हिसाब से हो सकता है आने वाले दिन में ये फिल्म अच्छी कमाई करे और 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुँच जाये। फिल्म को 100 करोड़ के आंकड़ें तक पहुंचना अनिवार्य है नहीं तो फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पायेगी। रविवार का दिन फिल्म के लिये महत्वपूर्ण है, अब देखते हैं, आज दर्शक फिल्म को कितना प्यार देते हैं।


फिल्म का पब्लिक रिव्यू क्या है
फिल्म जुग जुग जियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहाँ कुछ को कियारा और वरुण धवन की जोड़ी पसंद आ रही है वहीं कुछ का कहना है, की अनिल कपूर ने पूरी फिल्म को संभाल रखा है। फिल्म में अनिल कपूर की कॉमेडी की ज्यादातर लोग तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी बताया है की यह साल 2022 की सबसे बड़ी हिट हो सकती है, जिसका डायरेक्शन मनोरंजक है और एक्टिंग लोगों के दिलों को छूती है। वो उन्हें हंसाती भी है, और कुछ जगह पर सोचने पर मजबूर भी करती है।