newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Juhi Chawla Birthday: जूही चावला का 55वां जन्मदिन आज, जानते हैं उनके अब तक के सफर के बारे में

Juhi Chawla Birthday: जूही ने अपनी पढाई मुंबई से की और वर्ष 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का ख़िताब भी अपने नाम किया। आज हम यहां पर उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके अब तक के जीवन के कुछ हिस्से को साझा करेंगे।

नई दिल्ली। 90 के दशक की अदाकारा जूही चावला (Juhi Chawla) का आज 55वां जन्मदिवस है। जूही चावला एक भारतीय कलाकार, फिल्म निर्माता और उद्योगपति हैं। 1980 से 2000 के दशक में जूही चावला ने बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कुछ ऐसी फिल्मों से अपना नाम कमाया कि वो आज भी लोगों की दिलों की धड़कन बनी हुई हैं। जूही को उनकी कॉमिक टाइमिंग की वजह से विशेषतः जाना जाता है। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अम्बाला, हरियाणा में हुआ। जूही के पिता भारतीय राजस्व सेवा में ऑफिसर थे। जूही ने अपनी पढाई मुंबई से की और वर्ष 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का ख़िताब भी अपने नाम किया। हालांकि जब पढाई के बाद जूही ने मॉडलिंग में सफर रखा तो उनका दिल, मिस वर्ल्ड बनने का था लेकिन उनके जीवन की धाराओं ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि वो भारत की सफल अभिनेत्री के रूप में उभरीं। आज हम यहां पर उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके अब तक के जीवन के कुछ हिस्से को साझा करेंगे।

1986 में फिल्म सल्तनत से जूही ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा लेकिन फिल्म सल्तनत कुछ ख़ास उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी। लेकिन जूही बेहतरीन अदाकारा थी, इसलिए उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक ने कुछ ऐसा जलवा बिखेरा, कि जूही आज भी सभी के दिलों में बसती हैं। अपनी हंसी से सभी को खुश कर देने वाली जूही ने, अपने जीवन में कुल 80 फिल्म में काम किया है। “कयामत से कयामत तक” और “हम हैं रही प्यार के” इन दोनों ही फिल्म में जूही ने फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया है। जूही चावला को फिल्म गुलाब गैंग के लिए बतौर बेस्ट फीमेल एक्टर के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।

जूही चावला ने आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ कई फिल्म में काम किया है। शाहरुख खान और जूही चावला में काफी गहरी मित्रता भी थी। जूही चावला ने एक इंटरव्यू में खुद ही कहा है कि जब जूही चावला जीवन में अकेली हो गई थीं तब उनके हर कदम पर शाहरुख खान ने उनका साथ दिया था। जूही चावला के पिता और भाई की मृत्यु के बाद शाहरुख ने ही मजबूती से जूही का हाथ पकड़ा।

जूही चावला की शादी से जुड़ी कंट्रोवर्सी भी खूब चलती रहती है। जूही चावला ने उद्योगपति जय मेहता से शादी की। जय मेहता जब अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद बिखर से गए थे, तब जूही चावला ने ही उनका साथ दिया और बाद में दोनों ही शादी के रिश्ते में जुड़ गए। हालांकि  जूही ने, जय मेहता के साथ अपनी शादी का खुलासा 6 वर्ष तक नहीं किया, वजह थी, जय मेहता का, जूही से 6 वर्ष बड़ा होना। शादी के 6 वर्ष बाद जब जूही प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया।

जूही ने जहां एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं वो फिल्म निर्माता और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइट राइडर्स की मालिक भी रही हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता के तौर पर दिल है हिंदुस्तानी, अशोका और चलते – चलते फिल्म का निर्माण किया है। इसके अलावा उनकी कुछ विशेष अभिनयकृत फिल्म हैं – कयामत से कयामत तक, बोल राधा बोल, आइना, डर, हम हैं रही प्यार के, यस, राजू बन गया जेंटलमैन, डुप्लीकेट, और इश्क।