
नई दिल्ली। काफी दिनों से कोमा में रह रहे साउथ स्टार और जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न का निधन हो गया है। बीते दिन उनके निधन की जानकारी सामने आई। बताया गया कि नंदमुरी तारक रत्न को एक पदयात्रा के दौरान हार्ट अटैक आया था। इसके बाद से ही वो हॉस्पिटल में कोमा में थे। हालत खराब होने के बाद से ही नंदमुरी तारक रत्न से अस्पताल में लगाता रिश्तेदार, प्रशसंक और राजनेता मिलने पहुंच रहे थे। वहीं, बीते दिन शनिवार को उन्होंने 39 की उम्र में अंखिरी सांस ली।
पदयात्रा के दौरान आया था हार्ट अटैक
बताया जा रहा है कि बीते महीने एक्टर तारक रत्न (Nandamuri Taraka Ratna)आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में जारी TDP महासचिव नारा लोकेश की युवा गलम पदयात्रा में शामिल हुए थे। पदयात्रा के दौरान वो अचानक तारक रत्न बेहोश हो गए थे। बाद में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
एक्टर तारक रत्न का बेंगलुरु के नारायण हृदयालय अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन कुछ समय से उनकी हालत गंभीर हो गई थी। लगातार हालत बिगड़ने के बाद वो कोमा में भी पहुंच गए थे। उनके चाहने वाले और शुभचिंतक उनकी इस हालत से काफी परेशान थे और लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। हालांकि अब उनका निधन हो गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स एक्टर के निधन पर दुख जता रहे हैं।
Chief Minister Sri YS Jagan Mohan Reddy has expressed grief over the death of Sri Nandamuri Taraka Ratna, film actor and grand son of NTR and conveyed his condolences to the bereaved family members.
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) February 18, 2023
CM जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुख
साउथ स्टार और जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर दुख जताने वालों में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी भी शामिल रहें। CM जगन मोहन रेड्डी ने नंदमुरी तारक रत्न के निधन दुख जताया। सीएम ने नंदमुरी तारक रत्न के परिवार को लेकर भी संवेदना जताई।