नई दिल्ली। इन दिनों देश में एक शादी की बेहद चर्चा हो रही है। ये शादी देश के बड़े उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की है। अनंत अंबानी बीते 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधे। हालांकि इस शाही शादी का जश्न पिछले कई महीनों से चल रहा था। इस रॉयल शादी में देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक और राजनीती से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक की सभी दिग्गज हस्तियों ने इस शाही जश्न में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि नए जोड़े को एक से बढ़कर एक महंगे तोहफे भी दिए। लेकिन एक तोहफा ऐसा था जिसकी विशेषकर चर्चा की जा रही है। ये तोहफा किसी और का नहीं बल्कि हिन्दू धर्म के सर्वोपरि माने जाने वाले शंकराचार्य महाराज की ओर से दिया गया तोहफा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस तोहफे में खास!
View this post on Instagram
अनंत और राधिका को मिला खास तोहफा:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनकी शादी के शुभ-अवसर पर ऐसे तो देश-विदेश से आये मेहमानों से कई तोहफे मिले। लेकिन एक उपहार जो उनके लिए बेहद खास था वो हिन्दू धर्म के चार शंकरचार्यों में से एक ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज की तरफ से दिया गया उपहार था।
View this post on Instagram
दरअसल, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने तोहफे के तौर पर नए जोड़े को हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण माना जाने वाला धार्मिक पटका दिया। स्वामी जी ने ये पटका स्वयं अनंत अंबानी को ओढ़ाया। इसके अलावा स्वामी जी ने थाल में सजाकर ऐसे ही पटके और प्रसाद एवं फूल मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट को भी दिया। इसके साथ ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी को अपने हाथों से रुद्राक्ष की माला भी पहनाई।