
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मिमी की तबीयत टेंशन लेने से खराब हो जाती है और उन्हें अस्पताल लेकर आना पड़ता है। अभि और अक्षरा को शक होता है कि मिमी शायद दोनों के झगड़े के बारे में जान गई हैं। हालांकि अभि और अक्षरा के बीच की दूरियां खत्म नहीं होती।
मिमी होगी ठीक
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि भले ही अभि और अक्षरा एक दूसरे से बात नहीं करते हैं लेकिन एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए एक दूसरे को कॉफी पिलाते हैं। यहां दोनों के बीच मिट्ठी नोक-झोक देखने को मिलती है। तभी मिमी का ब्लड शुगर बढ़ जाता है। अभि मिमी को इंजेक्शन देता है लेकि अक्षरा बहुत डर जाती है। अक्षु पूछती है कि क्या मिमी ठीक है…वो ठीक तो हो जाएगी। वो रोने लगती है। अभि अक्षु को संभालता है और दोनों सो जाते हैं।
आरोही भरेगी कायरव के कान
वहीं आरोही कायरव के कान भरने का काम करती है। वो कायरव से कहती है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और अक्षरा परेशान है और वो अपनी परेशानी किसी को भी नहीं बता रही हैं। अक्षरा अपने खुद को अपने ही परिवार से छिप रही है। कायरव अक्षरा के पास पहुंचता है और पूछता है कि क्या बात है। पहले तो अक्षरा घुमा-फिरा के जवाब देती है लेकिन बाद में रोने लगती है। कायरव अपनी बहन के आंसू नहीं देख पाता है अभिमन्यु का कॉलर पकड़ लेता है। दोनों के बीच बहस होती है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु कायरव को दूर रहने के लिए कहता है। कायरव अक्षरा को अपने साथ चलने के लिए कहता है लेकिन अक्षु मना कर देती है।