
नई दिल्ली। इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के फैंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस अब जल्द ही रियल लाइफ में शादी के बंधन में बांधने (Kajal Aggarwal Wedding Confirmation) वाले हैं। अपनी शादी की जानकारी खुद काजल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादी का एक इनविटेशन कार्ड (Invitation Card) भी शेयर किया है।
काजल ने इस पोस्ट में बताया है कि वे बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी करने वाली हैं। साथ ही काजल ने शादी की डेट भी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि ये शादी 30 अक्टूबर को मुंबई में होगी। बता दें कि पिछले साल काजल अग्रवाल ने खुलासा किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित नहीं होगा।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”’मैने हां कहा, मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही हैं कि मेरी शादी मुबंई में 30 अक्टूबर को गौतम किचलू से हो रही है। हमारे छोटे से परिवार के साथ यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी। महामारी ने निश्चित रूप से हमारे खुशी के लिए एक खुशहाल रोशनी बिखेरी है। हम अपने जीवन को एक साथ शुरू करने के लिए रोमांचित हैं।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ”और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे। मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है।”