नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हर कोई काजल की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं। ऐसे में काजल ने हाल ही में अपनी एक रील वीडियो शेयर की है जिसे देखकर हंसते-हंसते आपका पेट फूल जाएगा।
View this post on Instagram
काजल राघवानी की लेटेस्ट रील:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने हाल ही में अपनी एक रील वीडियो शेयर की है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। काजल रील में कहती हैं कि- ”हमारे ससुराल में सब बोलते हैं कि बहुरिया बहुत तेज है.. नहीं, आये तो हम बिलकुल स्लो ही थे लेकिन ये लोग अपने तानों का एक्सीलेटर दे दे कर हमारा स्पीड बढ़ा दिए… अब हमारे जुबान की गाड़ी इतनी फास्ट हो गई है कि ये सब स्लो हो गए हैं। उतना ही एक्सीलेटर दबाइये जितना स्पीड चाहिए नहीं!”
View this post on Instagram
काजल ने इस फनी ऑडियो पर ये रील वीडियो बनाया है जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”स्पीड लिमिट जरुरी है” इस वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो काजल पीले रंग की साड़ी में माथे पर पल्लू लिए नजर आ रही हैं। इसके साथ मांग में सिंदूर, आंखों में काजल, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र, नाक में नथ, होठों पर लिपस्टिक, हाथों में आलता और लाल चूड़ियां काजल की खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रहे हैं। बता दें कि अभिनेत्री का ये लुक उनकी अगली फिल्म का है।
इन दिनों काजल राघवानी अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”दुल्हन और दहेज़” की शूटिंग में बीजी हैं। एक्ट्रेस की इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में काजल की फिल्म ”नौकर बीवी का” का भी ट्रेलर रिलीज किया गया है। काजल राघवानी इस नई भोजपुरी फिल्म ”नौकर बीवी का” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने मिलकर लिखा है। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है।