
नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। काजल राघवानी की यूपी से लेकर बिहार तक में बेहद लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल राघवानी जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि काजल की लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में काजल ने अपनी एक और लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है, चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!!
View this post on Instagram
काजल राघवानी की लेटेस्ट रील:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गांव के लहलहाते खेतों के किनारे सड़क पर वीडियो बना रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में ”यार बदल न जाना मौसम की तरह” पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो काजल वीडियो में रेड कलर की शिफॉन साड़ी और ब्लैक ब्लाउज़ में दिख रही हैं। इसके साथ खुले बाल, माथे पर बिंदी और रेड लिपस्टिक से एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है।
View this post on Instagram
काजल राघवानी ने ये वीडियो अपनी शूटिंग के बीच में बनाई है। एक्ट्रेस वीडियो में जो लुक में नजर आ रही है वो उनकी फिल्म की शूटिंग का लुक है। जैसा कि आप जानते हैं काजल राघवानी को पुराने गाने बेहद पसंद है। ऐसे में एक्ट्रेस अक्सर पुराने गानों पर वीडियोज बनाती हुई नजर आती हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। काजल के फैंस उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।