newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूनम का चांद हैं काजल राघवानी, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर रिलीज हुआ नया गाना “रुपवा पूनम के चांद”

Bhojpuri actress Kajal Raghwani and Anand Ojha’s new song Rupawa Poonam Ke Chand released: ये गाना काजल राघवानी और एक्टर आनंद ओझा की फिल्म रण का है,जिसे 5 साल पहले रिलीज किया गया था। रोमांटिक गाने “रुपवा पूनम के चांद” को आलोक कुमार ने गाया है और लिरिक्स ब्रिजेंद्र पांडे और कुंदन प्रीत ने लिखे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की सबसे क्यूट और बिजी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों में नजर आ रही है । फिलहाल एक्ट्रेस की फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी 8 जून को टीवी पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसने आते ही फैंस के दिलों में जगह बना ली है। हर कोई रोमांटिक गाने पर प्यार लुटा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

आज सुबह ही रिलीज हुआ गाना

काजल राघवानी और एक्टर आनंद ओझा का गाना “रुपवा पूनम के चांद” आज सुबह ही रिलीज हो गया है। गाना आज सुबह ही रिलीज हुआ है और आते ही छा गया है। गाने में काजल राघवानी और एक्टर आनंद ओझा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसमें आनंद काजल के रूप की तारीफ कर रहे हैं और उसे खूबसूरत चांद बता रहे हैं। बता दें कि ये गाना काजल की पुरानी फिल्म का है जिसे आज पूरी तरह से रिलीज किया गया है। फैंस भी गाने की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत खूबसूरत गाना। एक अन्य ने लिखा- बहुत प्यारे लग रहे हैं आलोक और काजल।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


रन फिल्म का है गाना

ये गाना काजल राघवानी और एक्टर आनंद ओझा की फिल्म रण का है,जिसे 5 साल पहले रिलीज किया गया था। रोमांटिक गाने “रुपवा पूनम के चांद” को आलोक कुमार ने गाया है और लिरिक्स ब्रिजेंद्र पांडे और कुंदन प्रीत ने लिखे हैं। गाने  के बोल बहुत ही अच्छे हैं। फिल्म में  काजल राघवानी और एक्टर आनंद के अलावा अयाज़ खान, नरेन खड़का, सी पी भट्टा, मनोज टाइगर, देव सिंह, अरुण कुमार मिश्रा भी शामिल हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अरुण कुमार मिश्रा हैं, जबकि डायरेक्टर चंद्रपंत हैं।