newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुली जुल्फें और मोतियों जैसी बड़ी आंखों से दिल बेकरार करने को तैयार काजल राघवानी, सेट से शेयर किया दिलकश वीडियो

Beautiful video of Bhojpuri actress Kajal Raghwani: काजल ने हमेशा की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है,जिसमें काजल नेवी ब्लू कलर की साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लंबे बालों का सहारा लिया है और पिंक कलर की अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी पहनी है।

नई दिल्ली।काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ननंद भोजाई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है,जबकि काजल ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी है। बड़की बहू छोटकी बहू की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का ऐलान किया है,जिसमें काजल और रानी एक साथ दिखने वाली हैं लेकिन काम के बीच भी रानी अपने फैंस का दिल घायल करने की ताकत रखती हैं। एक्ट्रेस ने बड़ा ही दिलकश वीडियो डाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


शूटिंग में बिजी काजल राघवानी

काजल ने हमेशा की तरह अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है,जिसमें काजल नेवी ब्लू कलर की साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लंबे बालों का सहारा लिया है और पिंक कलर की अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी पहनी है। काजल वीडियो में लहरा-लहरा कर पोज दे रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इस वीडियो के साथ अल्का यागनी का गाना “और क्य़ा” लगाया है। वीडियो को देखकर फैंस भी सवाल कर रहे हैं कि एक्ट्रेस अब किस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


सुंदरता देख फैंस हुए बेहाल

एक यूजर ने लिखा- कौन सी मूवी बना रही हो दीदी। एक अन्य ने लिखा-ब्यूटी क्वीन “मेरे दिल की रानी” बहुत सारा प्यार दीदू। एक यूजर ने तो काजल के लिए शायरी भी लिखा है। यूजर ने लिखा-किसी की यादों ने पागल बना रखा है… कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा ह…. दफनाने से पहले दिल निकाल लेना.. कही वो दफन ना हो जाए दिल में जिसे छुपा रखा है..। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हर कोई काजल की खूबसूरती का तारीफ कर रहा हैं।