newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का होने जा रहा है वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकते फिल्म?

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: काजल राघवानी की गजब की फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नयी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में जल्द ही काजल राघवानी की नई भोजपुरी फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। तो चलिए बताते हैं कब और कहां दिखाई जाएगी ये फिल्म!!

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से लेकर बिहार तक मे तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। एक्ट्रेस की आये दिन एक से बढ़कर एक फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी की गजब की फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नयी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में जल्द ही काजल राघवानी की नई भोजपुरी फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। तो चलिए बताते हैं कब और कहां दिखाई जाएगी ये फिल्म!!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)


काजल राघवानी की नई फिल्म:

भोजपुरी क़्वीन काजल राघवानी की नई फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। ये फिल्म 5 अक्टूबर, शनिवार शाम 6:30 बजे और अगले दिन 6 अक्टूबर, रविवार सुबह 9:30 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर दिखाया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)

काजल राघवानी ने खुद फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ”वर्ल्ड टेलेविज़न प्रीमियर में देखिये भोजपुरी फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” 5 अक्टूबर, शनिवार शाम 6.30 बजे और 6 अक्टूबर रविवार सुबह 9.30 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर!”

फिल्म के कास्ट:

भोजपुरी फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” में काजल राघवानी के अलावा प्रशांत सिंह, कंचन मिश्रा, गोपाल चव्हाण, विद्या सिंह, निशा सिंह, बबिता सिंह, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, स्वीटी सिंह, वंदना दुबे और निशा तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने लिखी है। स्टोरी और डायलॉग्स अरबिंद तिवारी ने लिखी है। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है जबकि इस फिल्म के गाने प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी और रामजनम सिंह ने लिखे हैं।